STORYMIRROR

Suresh Kulkarni

Abstract

3  

Suresh Kulkarni

Abstract

अक्स

अक्स

1 min
177


अक्स देखकर आईने में

मन फूले नहीं समाता

मन फूले नहीं समाता


खुद को समझता 

सदगुणों का पुतला

मैं और अकड़ जाता

और अकड़ जाता


मानो मिसाल शालीनता की

मूरत हूँ सभ्यता की

पर जब जब मैं परखूँ खुद को

रंग न्यारे दिखते 

रंग निराले दिखते


पहचान नहीं पाता

खुद को पहचान नहीं पाता

बाहर से जितना मोहक

अंदर से भयानक लगता

अंदर से भयावह लगता


फिर अपनी ही नजरों मे

मैं अकसर गिर जाता

अकसर गिर जाता

कितना हूँ मैं फरेबी 

और कितना हूँ मैं सच्चा

यही सोचने लगता

यही सोचने लगता


इसलिये ऐ सज्जनों

पहले खुद को पहचानो

जान लो ठीक तरह से

फिर फिकर करो दुनिया की

फितरत समझ लो अपनी

फिर फितरत उनकी नापना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract