STORYMIRROR

Sarita Tripathi

Inspirational

4  

Sarita Tripathi

Inspirational

ऐसा तो नहीं है

ऐसा तो नहीं है

2 mins
612

जो आज हैं तुम्हारे, हो कल भी वो तुम्हारे

जो आज हैं हमारे, वो कल भी हों हमारे

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


कट जाता थोड़ा वक़्त, अपनों से दूर रहके

जिन्दगी कटे, बिन किसी सहारे

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


ये वक़्त है पलटता, किसी को नहीं समझता

हर कोई दुःखी हो, सिर्फ अपने दुःखों से

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


कोई सुख में सुखी, कोई दुःख में दुःखी 

हर कोई हो, जलन में

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


एक मोड़ पे मिले, एक मोड़ तक चले

गिले शिकवे हो जनम भर

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


कुछ हमने उनसे सीखा, कुछ हमसे उनने पाया

एक तरफा हो लेन देन

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


बेशक तजुर्बा उनको, बेशक तजुर्बा उनको

पर, हो हर क्षेत्र में वो माहिर

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


दुनिया बहुत बड़ी है, हर पल बढ़ी चली है

पल पल वही हो विजयी

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


कुछ रेत बिखरी थी, कुछ बीज आ गिरे

हर बीज हो अंकुरित

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


कुछ पौधे बने उनमें, कुछ वृक्ष बने उनमें

हर वृक्ष बने कल्पवृक्ष

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


मिली मानव संरचना, पाया बुद्धि का समागम

हर मानव बने मानव

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है


कुछ दुनिया से थे जीते, पर अपनों से थे हारे

हर कोई जीते खुद से

ऐसा तो नहीं है, ऐसा तो नहीं है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational