ऐ जिंदगी
ऐ जिंदगी


ऐ जिंदगी ना तुझसे कोई
शिकायतें मेरी ना है गिला कोई
हक़ से ज्यादा पाने की ख़्वाहिश
ना कल थी ना आज है
ऐ जिंदगी ना तुझ से कोई
शिकायतें मेरी ना है गिला कोई
तुझ से मिली दुआ भी कबूल है
और ग़म भी कबूल है
ऐ जिंदगी ना तुझसे कोई
शिकायतें मेरी ना है गिला कोई
रूठेंगे नही तुझ से कभी पर ना वादा
कल किया था ना आज करेंगे
ऐ जिंदगी ना तुझ से कोई
शिकायतें मेरी ना है गिला कोई