अगर डूबना हो इश्क में तो...
अगर डूबना हो इश्क में तो...
अगर प्यार में पूरी तरह डूबना है,
तो समंदर की गहराई मत देखो।
अगर प्रेम की सड़क पर चलना है,
तो फिर राह के रोड़े को मत देखो।
ज़ब पहाड़ पर चढ़ने का ठाना हो,
तो फिर जमीं की तरफ मत देखो।
अब मन से यदि वैरागी बन चुके हो,
तो प्रेमीयुगल को छुपकर मत देखो।
ज़ब सच्ची मोहब्बत करने का सोचा हो,
तो बदनामी कितनी होगी, ये मत देखो !