अधूरी कहानी
अधूरी कहानी


जा रहा हूं तुझे तेरी दुनियां में छोड़कर,
अब मैं और तूझे परेशान नहीं करूंगा!
मेरे जाने का दर्द तूझे नहीं सिर्फ मुझे ही होगा,
तू जी अपनी ज़िन्दगी और मैं आपकी जियूंगा!!
तेरे साथ बिताया हुआ है लम्हा याद आयेगा,
ये बात तू कभी भी नहीं जान पायेगा!
मेरे आने का इंतजार कभी मत करना,
वरना तू फिर से मेरी मोहब्ब्त में उलझ जायेगा!!