STORYMIRROR

Ashna Mudgal

Tragedy Inspirational

4  

Ashna Mudgal

Tragedy Inspirational

चीख

चीख

1 min
326

वो चीखी थी चिल्लाई थी पल पल वो छटपटाई थी

अपनी आबरू बचाने को हर तरह गुहार लगाई थी


वो कैसा मंजर छाया था हर तरफ बस दर्द का साया था

इनसान का रूप धरे वो पापी भेस बदल कर आया था


ना दया भावना थी उसमें और ना ही शर्म दिखाई थी

उस लड़की पर जुल्मों की उसने सारी हदें मिटाई थी


ना सोच समझ कुछ आया था ये कैसा खेल रचाया था

इस दैतययी सी हरकत से मन सबका भर आया था


थी परी वो अपने परिवार की

राजकुमारी उनके जहान की

बड़े नाजों से उसको पाला था

उसके संग कुछ ऐसा होगा ये किसी ने कभी ना जाना था


कुछ लोग जो बातें करते थे वो कल भी करते आयेंगे

अपने कड़वे शब्दों से वो मानवता का सर झुकाएंगे

क्या पहना था कहां गई थी तुम तुम्हारे परिवार वाले कैसे जी पाएंगे

क्या अपनी बहु ओर बेटी को भी ऐसा ही वो सताएंगे

 

कलंक हो तुम बदचलन भी हो मर्दों को कैसे रिझाती हो

बेचारी बनकर ठोंग रचाकर अब क्यू जीना चाहती हो


वो सोचती है क्या खता मेरी जो ताने सुनकर जीयूं मैं

क्यूँ अपने आक्रोश को रोज खुट खुट करके पीयूं मैं

मैं लड़ूँगी और जीयूँगी भी अब अपना सर उठाकर

इस दोगले समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर

कदम से कदम मिलाकर...


Rate this content
Log in

More hindi poem from Ashna Mudgal

Similar hindi poem from Tragedy