अडिग विश्वास
अडिग विश्वास
आत्मविश्वास जगा कर मन में नित नूतन जो बढ़ता है
अपने अथक प्रयास से वह सोया भाग्य बदल देता है
वही मनुष्य जीवन में नित नए कीर्तिमान गढ़ता है
सकारात्मक वन लक्ष्य को हासिल कर लेता है ।
असंभव शब्द हटाकर वह नया इतिहास रचता है
हर चुनौती का सामना वह सुगमता से कर लेता है
लक्ष्य पथ को आसान बना सपनों में परिणत कर लेता है
अपने बुलंद हौसलों से वह मंजिल को पा लेता है।
