STORYMIRROR

D.J Tech

Others

4  

D.J Tech

Others

धन्यवाद कोरोना Warriors का

धन्यवाद कोरोना Warriors का

1 min
234

जब कोई अपना नजर आता है,

सब कुछ सपना सा नजर आता है।


कोई अपने व्यवहार से मन मोह लेता है,

जिंदगी में मीठा सा रस घोल देता है।


दूसरों की जिंदगी को देता है एक आयाम,

बना लेता है अपने लिए एक नया मुकाम।


ताउम्र उसके किए को जमाना याद करता है,

धन्यवाद जैसा शब्द उसके लिए छोटा पड़ता है।


ईश्वर करे उनकी जिंदगी में पल-पल

खुशियों की बरसात हो। 

हर क्षण महके, न कोई गमेरात हो।


Rate this content
Log in