STORYMIRROR

D.J Tech

Inspirational

3  

D.J Tech

Inspirational

असंभव जैसा कुछ नहीं

असंभव जैसा कुछ नहीं

1 min
300

सभी के जीवन में कुछ कार्य ऐसे होते हैं

जब लगता है कि इसे करना असंभव है

लेकिन वही दूसरा व्यक्ति आकर

उस कार्य को संभव कर देता है

तो हमें लगता है कि वह लकी है ! 

जिस मेहनत की आवश्यकता थी

हमने कभी वह की ही नहीं!

असंभव तो कुछ था ही नहीं

हम उसे मान बैठे कि वह असंभव है 

हमने असंभव मान लिया----। 

हमने प्रयास नहीं किया -----।

हमने हिम्मत छोड़ दी -----।

यह असंभव शब्द जिसे हम

अपने मन मस्तिष्क से निकाल दें

तो यह शब्द हम को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational