अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
चाँद जब सितारों से भरा हो तो
चांदनी अच्छी लगती है
नदिया जब सागर से मिलती है तो
मिलन अच्छा लगता है
कोई पराए से अपनापन मिले तो
रिश्ते अच्छे लगते हैं
पहली बारिश में मिट्टी भिगती है तो
सुगंध मिट्टी की अच्छी लगती है
इंतजार की घड़ियां जब खत्म होती है तो
दिल को अच्छा लगता है
जब यादों के मंजर यूं ही गुजरते हैं
तो जहन को अच्छा लगता है

