अबाॅर्शन
अबाॅर्शन
नौ महीना से पहले ,
गर्भ गर गिर जाता है ,
चाहे कारण कुछ भी हो ,
अबाॅर्शन कहलाता है ।
अबाॅर्शन को हिंदी में ,
गर्भपात भी कहते हैं ,
इसके कारण कभी कभी ,
जीवन खतरे में पड़ते हैं।
शारीरिक कारण से कभी कभी
गर्भपात भी हो जाता ,
सावधानियों के चलते ,
गर्भ सुरक्षा है पाता ।
शादी से पहले गर कोई ,
कन्या गर्भ धारण करती ,
कुल सम्मान की रक्षा हेतु ,
अबाॅर्शन करवा लेती ।
शादी से पहले गर्भ को ,
नहीं समाज देता सम्मान ,
हेय दृष्टि से देखा जाता ,
उसे मिलता है अपमान ।
डाॅक्टरी जाँच पर कुछ लोग ,
गर्भ में कन्या हैं पाते ,
गर्भपात करवा देते हैं ,
खबर अखबार में है आते ।
किसी कारण से गर्भपात हो ,
नहीं प्रशंसा का यह काम ,
कानूनन जुर्म यह है ,
सावधान हो सब अवाम ।।