STORYMIRROR

Er. Pashupati Nath Prasad

Others

3  

Er. Pashupati Nath Prasad

Others

सीता की अग्निपरीक्षा कबतक

सीता की अग्निपरीक्षा कबतक

1 min
308

सीता का चरित्र है पावन

महिलाओं हेतु आदर्श

पत्नियों के लिए उदाहरण

जिसे सुन है होता हर्ष।


राज्य भोग को सुख नहीं माना

पति संग को माना सुख

लंका में भी पति ध्यान में

सहती रहती भारी दुख।


अग्निपरीक्षा को कुछ सज्जन

कहते राम का अत्याचार

पर मैं ऐसा नहीं मानता

सुने मेरा यह विचार।


दुनिया सिया को करे न कलंकित

अग्निपरीक्षा थी उचित

इसके बाद भी एक धोबिन का

साफ न हो पाया था चित्त।


अगर परीक्षा यह नहीं होती

दुनिया तब उनको क्या कहती ?

सती होकर भी होती कलंकित

तरह तरह की बात निकलती।


धोबिन की बातों में आकर

नहीं सिया को मिला वनवास

धोबिन जैसे दुष्ट जनो से

दूर था रखना मकसद खास।


अग्निपरीक्षा से सीता जी

चमकी और विशुद्ध होकर

जैसे सोना आग में तप कर

निकलता परिशुद्ध होकर।


जबतक जनता रहेगी वैसी

अवधपुरी की धोबिन जैसी

अग्निपरीक्षा देनी होगी

सती नारियों को सीता जैसी।।



Rate this content
Log in