STORYMIRROR

usha verma

Inspirational Others

3  

usha verma

Inspirational Others

अब तो रामराज आ जाएगा

अब तो रामराज आ जाएगा

1 min
260

हमने सोचा अब तो,

रामराज आ जाएगा।


जब कोरोना चला जाएगा,

सच्चे लोगों का राज होगा,

बुरे लोगों का नाश हो होगा

अब तो रामराज आ जाएगा।


सोचा था झूठ से डरेंगे

लोग अच्छे कर्म करेंगे

सच का जमाना रह जाएगा

रामराज आ जाएगा।


जनसंख्या होगी कम 

जुल्म ना होंगे अब

इंसान पाप से डर जाएगा

अब तो रामराज आ जाएगा ।


चल रही वहीं कोरोना कहानी

ना डरा कोई मौत से 

पाप धरती पर बढ़ता जा रहा

कैसे रामराज आएगा।


करोना गया नहीं

लोगों में डर नहीं

दुष्टों का बोलबाला है

कैसे रामराजा आएगा ।


एक उपाय है छोड़ो झूू पाप

और सच का लगाओ मस्का

इंसानियत का लगाओ चस्का

फिर देखो कैसे रामराजा जाएगा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational