STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational Others

2  

Neerja Sharma

Inspirational Others

आयु

आयु

1 min
40


आयु 

आयु का क्या है?

उसका तो काम ही बढ़ना है

मजा तब आता है 

जब किसी की आयु जानकर

मुँह से निकलता है ..

Are you joking...

उम्र के साथ- साथ 

इंसान बूढ़ा होता जाता है 

पर जिंदगी वही जीता है

जो दिल से जवाँ होता है ।

उम्र का क्या है 

बढ़ती ही है 

कट भी जाएगी 

बस कुछ पल 

दोस्तों के साथ गुजारो

खुदा कसम 

आयु जवानी व बचपन में 

लौट जाएगी 

जीवन में नव स्फूर्ति आ जाएगी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational