आयु
आयु
आयु
आयु का क्या है?
उसका तो काम ही बढ़ना है
मजा तब आता है
जब किसी की आयु जानकर
मुँह से निकलता है ..
Are you joking...
उम्र के साथ- साथ
इंसान बूढ़ा होता जाता है
पर जिंदगी वही जीता है
जो दिल से जवाँ होता है ।
उम्र का क्या है
बढ़ती ही है
कट भी जाएगी
बस कुछ पल
दोस्तों के साथ गुजारो
खुदा कसम
आयु जवानी व बचपन में
लौट जाएगी
जीवन में नव स्फूर्ति आ जाएगी
