STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

3  

Kawaljeet GILL

Inspirational

आया आया

आया आया

1 min
257

आया आया फिर से आया

लोकतंत्र का त्योहार आया

अपने मतों का उपयोग करने

का त्योहार आया


पांच वर्षों तक शक्ल नहीं दिखाते

ये नेता फिर से घूम रहे गली गली

झूठे वादों के दौर का त्योहार आया

हर गली हर नुक्कड़ पर चल

रही है इनकी सभाएँ

हर एक से हाथ जोड़ जोड़

कर मांग रहे है वोट ये


हँस हँस कर यू मिल रहे सबसे

जैसे हो जन्मों का नाता

एक बार मतलब निकल जाए

तो फिर ये नेता भूल जाये सबको

सोच समझकर ही मत का उपयोग करना

किसी झूठे नेता को वोट ना देना

पांच वर्ष का सवाल है ये

गलत हाथों में सत्ता ना देना

बनकर राजा ना कोई लुट ले देखना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational