STORYMIRROR

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "

Abstract

3  

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "

Abstract

आवाज़ जाती है...

आवाज़ जाती है...

1 min
226

आपसी तल्खियां बहुत बाद जाती है (कटुता )

शहरी पुरानी बस्तियाँ आबाद जाती है। 


उस आसमां तक मेरी फरियाद जाती है

जहाँ मैं नहीं जाता वहाँ मेरी याद जाती है।


अपने दरमियाँ के रिश्तों में अगाध जाती है(गहराई )

वरना बदलते मौसम में सराद जाती है। (पतझड़ )

मेरी चीख़ से सटकर मेरी आवाज़ जाती है

मेरी तन्हाइयों में अकसर संवाद जाती है। 


हर कहानी का कहीं आगाज़ जाती है

'उड़ता'तेरी शायरी में अल्फाज़ जाती है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract