STORYMIRROR

Ruchika Rai

Abstract Inspirational

3  

Ruchika Rai

Abstract Inspirational

आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे फ़िल्म-अनपढ़

आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे फ़िल्म-अनपढ़

1 min
182

जिंदगी में जिंदगी ने दिया है लाखों जख्म मुझे,

हमने भी जिंदगी को कहा तुमने समझा 

इसके ही काबिल मुझे।

दर्द मेरा रास्ता है मैं राही हूँ रास्ते की,

हौसलों से पार कर लूँ खुदा के वास्ते ही

नहीं रुकूँगी नहीं डरूँगी है इतना हौसला मुझे

जिंदगी में जिंदगी ने दिया है लाखों जख्म मुझे।

हमने खुदा के हर फैसले को सिर आँखों लिया

नहीं है डर मुझको खुदा बने साथी मेरे।

है खुदा से गुज़ारिश न छोड़ दें बीच मझधार मुझे।

जिंदगी में जिंदगी ने दिया है लाखों जख्म मुझे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract