STORYMIRROR

vijay laxmi Bhatt Sharma

Inspirational

4  

vijay laxmi Bhatt Sharma

Inspirational

आओ मिल संकल्प दोहराएँ

आओ मिल संकल्प दोहराएँ

1 min
488

आओ एक संकल्प दोहराएँ

हम जल जीवन और वृक्ष बचाएँ

धरा का आज हम कर्ज चुकाएँ

फिर से सब ये संकल्प दोहराएँ 

निर्मल नदियों में ना गंद फैलाएँ

जीवन दायनी बना उनको सहलाएँ

आओ फिर से ये संकल्प दोहराएँ


समय समय पर नई पौध लगाएँ

सिंचित कर उसको ठंडी छाँव पाएँ

आओ फिर एक संकल्प दोहराएँ

बूँद बूँद भरता घड़ा बचता जीवन यहाँ 

क्यूँ ना एक एक बूँद जल की हम बचाएँ

आओ फिर हम एक संकल्प दोहराएँ


बाज़ार हो जाना कपड़े का थैला साथ ले जाएँ

पोलिथिन कर ना हम अपना जीवन बचाएँ

आओ फिर एक संकल्प हम दोहराएँ

अनावश्यक सभी बत्तियाँ हम बुझाएँ

उजाला दिलों में सबके हम जगाएँ

भगाने भीतर के तम को मन से मुस्करायें

आओ मिल हम एक संकल्प दोहराएँ


अपने अन्दर ज्ञान का दीपक जलाएँ

हम सब मिल पर्यावरण को शुद्ध बनाएँ

हम सब मिल जल जीवन और वृक्ष बचाएँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational