Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Jyoti Deshmukh

Inspirational

4  

Jyoti Deshmukh

Inspirational

आनंद फिल्म

आनंद फिल्म

2 mins
330


देखी एक फिल्म दिल को छूने वाली कहानी 

मनोरंजक, गुदगुदाती, हँसाती ये फिल्म मस्तानी 

एक नौजवान आनंद की कहानी, वो मस्त,

अलबेला आनंद, जिसकी बाते लोगों को खूब हँसाती 


हँसमुख मिजाज, मिलनसार, स्वभाव उसका,

फूलों सा जो महकता उसकी मीठी बाते मन को बुहत भाती 

लेकिन वो नौजवान आनंद जिसको कैंसर रोग था,

मौत से लड़ रही थी उसकी जिंदगी 


जान अपनी बीमारी को फिर भी सभी से हँसी मज़ाक़ कर्ता 

चुराता जीवन के हसीन पलों को और जी भर जी लेता 

अपनी मीठी बातों से सभी का मन मोह दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ले आता 


एसा प्यारा दिल था उसका एक अच्छा इंसान था 

किसी का भाई, किसी का देवर बन रिश्ता

बखूबी निभा कर अपना कर्तव्य निभाता 

जादू चला अपनी मीठी बातों का सभी

पर अनजान इंसान को भी अपना बना लेता 


गाना वो गाता, कविता सुनता और सुनाता हँसते गाते

दोस्तों संग महफिल जैसे माहौल बना कहता अपनी कहानी 

डॉक्टर थे दोस्त उसके, प्यारी भाभी, बहन, नर्स को वो माँ बुलाता

सभी के दिल पर राज कर उनके मन में बनाता अपनी छवि 


नाटक भी देखता,जान अपनी मौत है नजदीक अपने गम और आसुओं छुपाता 

कम समय है उसके पास अपने भईया, भाभी को अंगुठी उपहार स्वरूप 

उनकी शादी के लिए देता जो कहलाती प्यार की निशानी 


फिल्म के अंत में कहता वो एक डायलॉग 

"जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जहाँ पनाह,

उसे न तो आप बदल सकते है ना मैं,

हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां है

जिसकी डोर ऊपर वाले की मे बँधी है,

कब कैसे कोई उठेगा ये कोई नहीं बता सकता 


चारों तरफ जो खुशियां बिखेरता जिंदगी में जो ठहाके लगाता,

उदास चेहरे पर जो मुस्कान लाता 

आनंद अंत में स्वर्ग सिधार जाता, अपने दोस्तों,

चाहने वालों के मन में अपनी मीठी यादे छोड़ जाता 

आखें नम हर किसी की उसके चले जाने से पर वह

अब भी सभी के दिलों में बस अपना नाम अमर कर जाता 


उम्मीद का दीपक रोशन करती सभी को हँसाती,

गुदगुदाती एसी प्यारी प्रेरणा से भरी आनंद की कहानी 

जो जीवन जीने की कला सीखा जाती 


एक संदेश देती आनंद फिल्म की कहानी 

कि पेड़ की छांव में, नदियों की धार में चलते रहना 

चलते- चलते प्यार खूब बरसाना 

हँसी ठहाके लगाना, जिंदगी को खुल कर जीना 


इस जहां में अपना नाम रोशन कर जाना 

इस संसार को एक दिन अलविदा बोलना है 

चलते- चलते रीत भी निभाना है 

एक दिन पिंजरे से हमको उड़ जाना है 


जिंदगी एक सफर है कभी ऊँचे नीचे रास्ते,

कभी टेड़ी पगडंडी, जीवन पथ पर निरंतर चलते जाना है 

ये फिल्म दिल को छू गई एसी खूबसूरत इसकी कहानी

बना ये फिल्म अपना एक मुकाम

लोगों के दिलों में राज करती आज भी इसकी कहानी।


Rate this content
Log in