आँचल
आँचल
बस एक आँचल ही तो है!!
हज़ारों खुशियां झोली में समेट लाता है,
हज़ारों आंसू खुद में समेट फिर सूख जाता है!!
बस एक आँचल ही तो है!!
जो हर वक़्त याद माँ तेरी दिलाता है,
झुलसती धूप, बारिश में कुछ पल आराम के दे जाता है!!
बस एक आँचल ही तो है!!
जिसमें दुनिया की खुशियां सजा कर अपने बच्चों को देने का जी चाहता है,
मासूम बच्चे की अठखेलियां दिल को फिर बच्चा बनने पर मज़बूर कर जाता है!!
बस एक आँचल ही तो है!!
