STORYMIRROR

Aanchal Tyagi

Romance Tragedy

3  

Aanchal Tyagi

Romance Tragedy

आखिरी शब्द

आखिरी शब्द

1 min
873

उसके मुझसे कहे गए वह आखिरी शब्द कि

कोई तुम्हें मुझसे ज्यादा प्यार क्यों करेगा

आज भी कानों में गूंजतें है मेरे

और एहसास कराते हैं मुझे गुनहगार होने का।

उसकी वह समुद्र सी गहरी आंखें

अश्कों से झांकती हुई आज भी

घूमती है मेरे सामने और डूबा देती है

मुझे पीड़ा के अनकहे से संसार में,

उसका बेनूर हुआ चेहरा

दिल के हर दर्द को बयां करता हुआ,

अक्सर दस्तक देता है मेरे सपनों में 

और मजबूर करता है मुझे

फिर से उसे याद करने को,

उसके अधरों की बेपरवाह खिलखिलाहट,

जमाने के खौफ से बिल्कुल बेखबर

अक्सर गूंजती है मेरे कानों में और

एक बार फिर से मुझे एहसास

कराती है गुनहगार होने का।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance