STORYMIRROR

Dr.Rashmi Khare"neer"

Drama

3  

Dr.Rashmi Khare"neer"

Drama

आखिर क्यों

आखिर क्यों

1 min
282

आखिर क्यों हमें

अग्नि परीक्षा देनी पड़ेगी

युगों युगों से चली आ रही

हर युग में नारी सताई जा रही


पवित्र है हम बताना क्यों हमें

मन तन से पवित्रता

बखान बताना क्यों हमें


हर युग में जी रही सीता

हर युग में सताई जा रही सीता

आखिर क्यों हमें।

बार बार सहना होता है

कुटिलता इनकी साहनी होती

नारी की ही अग्नि परीक्षा क्यो?

इस बात को बात पीछे छोड़ते हुए

हर बार कोई नई बात

और केंद्रित नारी

डॉ रश्मि खरे नीर

छुई खदान राजनांदगांव छत्तीसगढ़



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama