STORYMIRROR

Kanchan Agarwal

Abstract Inspirational

4  

Kanchan Agarwal

Abstract Inspirational

आज फिर दीवाली आई है

आज फिर दीवाली आई है

1 min
326

दीयों की जगमगाती कतार और

खुशियों की खिल उठी फुहार 

मन में उत्साह की तरंग 

और सज उठे रंगोली के रंग 

ये त्योहार ले आया साथ में 

परिवार और अपनो का संग 


हर कोने में रौनक

और हर दिल में खुशी छाई है

आज फिर दीवाली आई है


रोशन हो उठा हर घर दीयों के प्रकाश से

स्वागत करे इस पर्व का हम हर्ष और उल्लास से

नन्हे हाथों में फुलझड़ी

और दुकानों में ग्राहकों की हड़बड़ी

भूलकर फ़िकर सारी छोटी और बड़ी

मनाये हम ये पावन त्योहार की घड़ी


नए सपने और नए विचारों की

ज्योत मन में जगाई है

आज फिर दीवाली आई है


जिस तरह गूंज रहा हर ओर पटाखों का शोर

उसी तरह छूए हम कामयाबी के छोर

ले संकल्प और पार कर जाएं उन्नति की सीमा

बिलकुल जैसे इन सजे हुए दीयों की अद्भुत गरिमा

तैयार कर ले हम अपने आगामी सपनों की डोली

जैसे दरवाजे पर बनी आकर्षक रंगोली


शुभ नव वर्ष के आगमन की

हर एक को ढेरों बधाई है

आज फिर दीवाली आई है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract