STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

4  

Sudhir Srivastava

Comedy

आज क्या बनाऊँ

आज क्या बनाऊँ

1 min
401

पत्नी जी यदा कदा ही कहती हैं

कुछ समझ नहीं आता कि आज क्या बनाऊँ

बदले में जब मैं कहता हूँ

कि कुछ भी बना लो

तो उसका मूड ज्यादा खराब हो जाता है

बच्चों की फरमाइशें

फिजां में गूंजने लगती हैं।


पत्नी जी कुछ ज्यादा ही उखड़ जाती हैं।

और सामान्य दिनों के बजाय

उस दिन और देर में खाने का हुक्म सुनाती हैं,

मेरे जवाब से पहले खिचड़ी और चटनी

सामने लाकर रख देती हैं।


बच्चे भुनभुनाने लगते है

न खाने का एलान कर देते हैं।

पत्नी जी भी कम नहीं है

खाओ या भूखे सो जाओ कहकर

अपना पेट भरने में लगे जाती हैं

बीच बीच में खाना हो तो खा लो

बच्चों को कहती रहती हैं,

खिचड़ी की तारीफों के पुल बांधती रहती हैं,


मां हैं न तो परेशान भी होती हैं

बच्चे कहीं भूखे न हो जाएं

इसलिए अपने हाथों से उनके मुंह में

जबरदस्ती खिचड़ी ठूंसकर सूकून की सांस लेती हैं, 

और वो बड़े गुस्से से मुझे घूरती हैं


इस तरह शायद अपने क्रोध को 

विश्राम की अवस्था में ले जाती हैं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy