आगे बढ़ते जाना है.....
आगे बढ़ते जाना है.....
इस जीवन रूपी पथ पर है, चलते जाना,
यह कब एक नया मोड़ ले, यह किसी ने न जाना।
उतार -चढ़ाव सुख -दुःख आते हैं रहते,
सभी के धैर्य की परीक्षा यह लेते हैं रहते।
हम सब हैं इस पथ के राही,
इस जीवन ने हमें हमेशा, एक नई राह है दिखाई।
कभी जब इस पथ पर थकावट आई,
दोस्तों ने हाथ थाम सारथी की भूमिका निभाई।
इस तरह कइयों के प्रेरणा, मार्गदर्शन में, मैं आगे बढ़ती रही।
और जीवन के लक्ष्य को पूरा करती रही।
इस जीवन रूपी पथ पर कभी मन उदास हुआ,
कभी रोना आया,
पर हर क्षण इसमें कुछ नया पाया।
इस तरह सीखते -सिखाते मैं आगे बढ़ती रही,
सभी बाधाओं को पार करती गई।
गलतियाँ कई बार हुईं, मन भी घबराया,
किन्तु मेरे हौसले के आगे सभी ने अपना सिर झुकाया।
आगे भी इसी तरह इस जीवन रूपी पथ पर आगे है बढ़ते जाना,
अपने लक्ष्य की ओर नित एक नया कदम है बढ़ाना।
