Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Sumit Mandhana

Comedy

5.0  

Sumit Mandhana

Comedy

खूबसूरती का राज

खूबसूरती का राज

2 mins
648


एक दिन मेरी बीवी ने मुझसे पूछा जानू मैं ऐसा क्या करूं जिससे मैं बहुत खूबसूरत दिखूं ? लाइट मेकअप करूं या डार्क मेकअप करूं? मैंने बोला सुबह उठकर गर्म पानी पिया करो बहुत खूबसूरत दिखोगी! वह बोली क्या बकवास करते हो ? यह क्या बात हुई गर्म पानी पीने से खूबसूरत दिखूंगी !

मैंने बोला हां सही है, देखो सुबह उठकर गर्म पानी पियोगी तो तुम्हारा पेट अच्छे से साफ होगा। पेट अच्छे से साफ होगा, तो तुम्हारे चेहरे पर कील मुंहासे नहीं आएंगे। कील मुंहासे नहीं आएंगे, तो तुम्हारी स्किन अच्छी दिखेगी, साफ-सुथरी दिखेगी और चमकने लगेगी। जब तुम्हारी स्किन अच्छी दिखेगी तो naturally तुम खूबसूरत

दिखोगी !

तो वह गुस्से से बोली इसका मतलब मैं अभी खूबसूरत नहीं दिखती? मैंने कहा नहीं नही, दिखती हो, दिखती हो मैंने ऐसा कब कहा ? मैंने तो बस तुम्हारी खूबसूरती को बढ़ाने का मशवरा दिया था। वह गुस्से से आग बबूला होकर बड़बड़ करते हुए किचन में चली गई। तुम्हारे पास रखो तुम्हरा मशवरा।

जब मैंने देखा की बात बिगड़ रही है तो, तुरंत बीवी का हाथ पकडा उन्हें बेडरूम में ला कर के बैड पर लेटा दिया। बैडरूम की लाइट को मद्धम कर दिया और धीरे से मधुर संगीत शुरू कर दिया। मैंनें उस से कहा आंखें बंद करके तुम यूँ ही लेटी रहना, तुम्हारे लिए एक सरप्राइस है।

मैं बेडरूम का दरवाजा बंद करके बाहर आ गया। मैने अपना बैग खोला और उसमें वह बॉक्स निकला जो मैंने कल रात को ही लेकर रखा था। मैं सीधा बेड रूम में आया और बिना उसको उठाये बोला की अपनी आंखें बंद ही रखना।

धीरे से उस के पास गया और उसके दोनों कानों के झुमके खोल दिए और नए डायमंड ईयररिंग्स बॉक्स में से निकाल कर उनको पहना दिए। और फिर रूम की मद्धम रोशनी में ही मैंने उन्हें आईने में निहारने को कहा। हीरे की चकाचौंध रोशनी में पूरा कमरा जगमगा उठा। हीरे की चमक से ज्यादा उसके चेहरे पर जो चमक थी वह देखकर मुझे बहुत खुशी मिली।

मैंने उससे कहा अरे पगली खूबसूरती तो देखने वाले की आंखों में होती है। तुम तो मेरे लिए कल भी खूबसूरत थी,आज भी खूबसूरत हो और हमेशा खूबसूरत रहोगी।

इतना सुनते ही उसके चेहरे पर मीठी मुस्कान आ गई। बिना किसी ऑकेजन के गिफ्ट पाकर उसे बहुत अच्छा लगा। आप भी यह करके देखिए अच्छा लगेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy