प्रिय मार्च दिल से।
प्रिय मार्च दिल से।
प्रिय मार्च दिल से स्वागत तुम्हारा,
नये साल में करते स्वागत तुम्हारा।
गर्मी का आगमन शुरू हो गया तो,
गर्मी में कर्तव्य ध्यान रखना हमारा।
तुम्हारे इस महीने में होली का पर्व,
रंगबिरंगे रंगों का मनाना है उत्सव।
मार्च महीने के सभी दिन साथ रहें,
दुनिया के लिए लाभदायक ही रहें।
मार्च महीने में करोना जैसे रोगों से,
दुआ करते हम सभी हमेशा दूर रहें।
मार्च महीने में जिनका जन्मदिन हो,
उन सबको जन्मदिन की बधाई हो।
