शिवमय संसार
शिवमय संसार
देखो शिवमय हुआ संसार ,
जयकारा तो लगाओ बार बार।
जय जय कार करो बार बार
हर-हर महादेव का नारा लगाओ,
ॐ नमः शिवाय जपते ही जाओ।
शिवजी की महिमा प्रेम से गाओ,
बाबा को अपने मन में बसाओ।।
देखो शिवमय!२ हुआ संसार।
मन शिवालय हुआ मेरे यार।
सबकी मुरादें हैं वो पूरी करते,
बिन मांगे सबकी झोली हैं भरते।
कष्टों से भक्तों को वो मुक्त करते,
भवसागर से हैं पार लगाते।।
देखो शिवमय !२हुआ संसार।
बाबा मेरी नैया करो भव पार।२
