STORYMIRROR

dr vandna Sharma

Inspirational

5.0  

dr vandna Sharma

Inspirational

नारी तू बहुत सबल है

नारी तू बहुत सबल है

1 min
647


नारी तुम केवल श्रद्धा हो

मार्ग अवरुद्ध उन्नति का लेकिन

तुम दिखा सकती हो सामर्थ्य अपनी

यदि तुम्हे अवसर दिया जाये।


इतनी क्षमता इतना बल है

नारी तू बहुत सबल है

तेरी शक्ति को जग पहचानेगा

हो चकित जय तेरी बोलेगा।


हर क्षेत्र में परचम तुझे लहराना है

नारी शक्ति है आज ये दिखाना है

जग को रास्ता देना ही होगा

अपना आसमाँ तुझे लेना ही होगा।


प्रतिभा के लिए अवसर है ज़रूरी

नारी को अधिकार देना होगा

जब जब नारी को अधिकार मिले

विकास व उन्नति के फूल खिले।


रचा है सदैव नारी ने इतिहास

बस निकाल दे अपने जीवन से

एक शब्द काश ...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational