STORYMIRROR

Arunima Bahadur

Romance

4  

Arunima Bahadur

Romance

वो स्वप्न्न

वो स्वप्न्न

1 min
268

शायद तुमने भी बुना होगा,

एक स्वप्न्न अजनबी सा,

कभी की होंगी अनजान सी बातें,

कुछ ख्यालों में ही सही,

कभी मौन में भी।


शायद कहा होगा कुछ मुझसे,

शायद सुना भी मैंने,

जबाब भी दिया मौन में,

एक अलग सा,

प्यारा सा वह पल,

जिया तुमने भी 

और मैंने भी,


जो बांध गया हमें,

एक अटूट प्रेम में,

जो अजर,अमर हैं आज भी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance