वो कौन थी?
वो कौन थी?
कुछ सालों से रोज एक लड़की मेरे सपने में आती थी। सपने में पता नहीं क्या होता था कि मैं घबराकर उठ जाता था। मेरा पूरा बदन पसीने से तरबतर हो जाता था! आंखें खुलने पर याद करने की बहुत कोशिश करता था, कि मैंने सपने में क्या देखा? लेकिन मुझे बिल्कुल भी पता नहीं चलता था और एक दिन अचानक वह लड़की मेरे सामने आ गई! मैंने उसे पहचान लिया यह वही लड़की थी जो रोजाना मेरे सपनों में सपने में आती थी।
लेकिन अचानक मेरी गाड़ी के आगे आ जाने से मैं गाड़ी पर से संतुलन खो बैठा और मैं गाड़ी समेत पहाड़ियों से नीचे गिर गया। मुझे गाड़ी में से गिरता हुआ देखकर उसने अपना हाथ दिया और मेरा हाथ थाम लिया। मैं अपनी आँखों से अपनी गाड़ी को पहाड़ों से नीचे गिरते हुए देख रहा था !
फिर वह मुझसे बोली कि हम पुराने प्रेमी है। मेरी मौत हो गई थी और मैं तुमसे बिछड़ गई थी! इसलिए मेरी रूह भटक रही थी! लेकिन अब तुम्हारी भी मौत हो गई है, अब हमारा अधूरा मिलन पूरा होगा। तब मुझे एहसास हुआ इस ने मेरी रूह को थामा है। मेरा शरीर तो गाड़ी के साथ नीचे खाई में चला गया ! वह मुझे अपने साथ अपने लोक लेकर चली गई !

