STORYMIRROR

VIJAY LAXMI

Inspirational

4  

VIJAY LAXMI

Inspirational

विश्वास

विश्वास

2 mins
517

व्यक्ति की नई नई शादी हुई और वो अपनी पत्नी के साथ वापिस आ रहे थे ! .रास्ते में वो दोनों एक बडी झील को नाव के द्वारा पार कर रहे थे, तभी अचानक एक भयंकर तूफ़ान आ गया ! .वो आदमी वीर था लेकिन औरत बहुत डरी हुई थी क्योंकि हालात बिल्कुल खराब थे !.नाव बहुत छोटी थी और तूफ़ान वास्तव में भयंकर था और दोनों किसी भी समय डूब सकते थे !.लेकिन वो आदमी चुपचाप, निश्चल और शान्त बैठा था जैसे कि कुछ नहीं होने वाला !.औरत डर के मारे कांप रही थी और वो बोली "क्या तुम्हें डर नहीं लग रहा" ये हमारे जीवन का आखरी क्षण हो सकता है !.ऐसा नहीं लगता कि हम दूसरे किनारे पर कभी पहुंच भी पायेंगे ! अब तो कोई चमत्कार ही हमें बचा सकता है वर्ना हमारी मौत निश्चित है ! .क्या तुम्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा ? कहीं तुम पागल वागल या पत्थर वत्थर तो नहीं हो ?.वो आदमी खूब हँसा और एकाएक उसने म्यान से तलवार निकाल ली ? .औरत अब और परेशान हो गई कि वो क्या कर रहा था ? .तब वो उस नंगी तलवार को उस औरत की गर्दन के पास ले आया, इतना पास कि उसकी गर्दन और तलवार के बीच बिल्कुल कम फर्क बचा था क्योंकि तलवार लगभग उसकी गर्दन को छू रही थी !.वो अपनी पत्नि से बोला "क्या तुम्हें डर लग रहा है" ?.पत्नि खूब हँसी और बोली "जब तलवार तुम्हारे हाथ में है तो मुझे क्या डर" ? .मैं जानती हूँ कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो !.उसने तलवार वापिस म्यान में डाल दी और बोला कि "यही मेरा जवाब है" ! .मैं जानता हूँ कि भगवान मुझे बहुत प्यार करते है और ये तूफ़ान उनके हाथ में है ! इसलिए जो भी होगा अच्छा ही होगा ! .अगर हम बच गये तो भी अच्छा और अगर नहीं बचे तो भी अच्छा, क्योंकि सब कुछ उस परमात्मा के हाथ में है और वो कभी कुछ भी गल्त नहीं कर सकते !.वो जो भी करेंगे हमारे भले के लिए करेंगे ।.हमेशा विश्वास बनाये रक्खो ! "व्यक्ति को हमेशा उस परमपिता परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिये जो हमारे पूरे जीवन को बदल सकता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational