उम्मीद मत हारिए, हौसला बनाए रखें 🙏
उम्मीद मत हारिए, हौसला बनाए रखें 🙏
समस्त फेसबुक मित्रों और जो मेरे इस लेख को पढ़ेंगे सभी मीडिया साथियों से विनम्र आग्रह है- कृपया एक बार फिर से समस्त देश में महामारी कोरोना काल पुनः अपने पैर परासने लगा है। कृपया इस मुश्किल दौर में उम्मीद मत हारिएगा और अपने आस-पास के लोगों का भी हौसला बनाए रखने का प्रयास करें। इसके अलावा अपने घर, परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, सहपाठी, पीजी मित्र, रूममेट इत्यादि जिन्हें आप जानते हैं उन सभी को नियमित रूप से कॉल करते रहे और उन सभी का हौसला बढ़ाने का प्रयास करें। पिछले साल जब से कोरोना आया है, तब से कई सारे लोगों की नौकरियां चली गई है और कई लोगों ने अपने परिजन व मित्र खो दिए हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है की उन लोगों का भी हौसला बनाए रखना और उन्हें भी हिम्मत देना क्योंकि हम सभी एक ही समाज और एक देश के नागरिक हैं।
हाथ जोड़ते हुए मैं आप सभी से एक निवेदन करना चाहता हूं- कृपया सोशल मीडिया पर भी शांति और सकारात्मक पोस्ट करें। सरकार से सवाल करें, मगर किसी भी धर्म, जाति, मजहब इत्यादि समाज के
बारे में किसी भी प्रकार की हिंसात्मक पोस्ट ना करें और इंसान होने के नाते अपने इंसानियत को जिंदा रखने का प्रयास करें। अगर आप किसी की हेल्प कर सकते हैं तो इस दौरान अवश्य करें, मगर आप किसी की हेल्प नहीं कर सकते हैं तो आप समाज और देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें।
एक बार फिर से देश का हालऔर माहौल बहुत खतरनाक होने जा रहा है। हमारे देश के राजनेता अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसलिए हम देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि इस महामारी काल को हमें गंभीरता से लेना है। याद रखेगा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले और जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, हाथों में लगातार सैनिटाइजर्स यूज़ करते रहे, नहाते वक्त पानी में डिटॉल का इस्तेमाल करें, बाहर से आने के बाद कपड़ों को डिटॉल इत्यादि के पानी में डूबो दें, हल्की-फुल्की बीमारी जैसे खांसी जुखाम बुखार को हल्के में ना लें, बिना डॉक्टर की सलाह से दवा न लें। सुबह शाम गर्म पानी का सेवन करें और अपने खाने का विशेष रूप से विशेष ध्यान दें।