Writer Babu

Abstract

4  

Writer Babu

Abstract

सपने

सपने

1 min
386


दोपहर के बाद दफ्तर में मन नहीं लगता

और वो अपनी कुर्सी में बैठे बैठे

पहुंच जाता है चाय पीने

अपने उसी कैफे में

जो‌ कभी ख़्वाब था,

और अब महज़ ख़याल बन कर रह गया है।

कैफे जिसमें तरह तरह की किताबें रखी हैं,

जहां किस्से चल रहे हैं हर मेज पर ।

मगर तभी इधर मेज‌ पर रखे लैपटॉप में

स्क्रीन सेवर चलने लगता है।

उसमें इधर से उधर घूमती तारीख को देख

उसके दिमाग में किश्तें घूमती हैं और

वो जल्दी से फ़िर से काम में लग जाता है।

जी, बिल्कुल बेमन।

क्यूंकि जल्दबाज़ी में

मन को भूल आया

चाय की प्याली के पास

अपने उसी कैफे में।


Rate this content
Log in

More hindi story from Writer Babu

Similar hindi story from Abstract