समर्पण
समर्पण


कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने 21 दिन की छुट्टी की योजना बनाई । सुमा और उसका परिवार खुशी से झूम उठा। कुछ दिनों से सुमा सोशल मीडिया पर फनी वीडियो देख रही थी, बड़े मजेदार थे, " मैं भी कॉमेडी वीडियो बनाऊंगी।"
बैग लेकर सीधा उसके पति के वहां पहुंची, सुमा के पति के ऑफिस के कॉल चल रहे थे। कुछ इस तरह बात चल रही थी - इंप्लॉय को किस तरह काम करने में परेशानी आ रही है, किसी को नेटवर्क ना मिलने के कारण वह नीम के पेड़ के नीचे बैठकर काम कर रहा है ,तो कोई छोटे रूम में,तो किसी को संयुक्त परिवार होने के कारण काम में परेशानी आ रही थी।
सुमा यह सब दरवाजे के पास खड़ी-खड़ी सुन रही थी, जिस उत्साह से वह बैग लाई थी वीडियो बनाने के लिए,
पर ग्लानि से बैग जमीन पर गिर गया।
सुमा ने सभी एंप्लॉय का काम के प्रति समर्पण का भाव देखकर
मन ही मन उस ने सभी इंप्लॉय के प्रति सम्मान जाहिर किया।