मोहित शर्मा ज़हन

Action Crime Fantasy

3  

मोहित शर्मा ज़हन

Action Crime Fantasy

रखवाला (परमाणु और वक्र)

रखवाला (परमाणु और वक्र)

3 mins
196


June 2009 (Raj Comics Fan Nation Community, Orkut and RC Forums, Homepage)


दिल्ली में 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलो (Commonwealth Games) की शुरुआत को कुछ ही दिन बचे है। खिलाड़ियों, खेल अधिकारियों और सहायक दलों के रुकने और तैयारी के लिए खेल गाँव में कैम्पस लगे है। पहले ही दिन कैम्पस में गड़बड़ और अपराध होने लगते है जैसे एक कैंप से कुछ ही देर में फटने वाला विस्फोटक और R.D.X. मिलना, कुछ देशों के खिलाड़ियों का अपहरण हो जाना, परमाणु तुरंत हरकत में आता है और अपह्रत खिलाड़ियों को छुड़ाता है और विस्फोटक को निष्क्रिय करता है। परमाणु, विनय के रूप में खेल गाँव में भारतीय दल के सुरक्षा अधिकारी के रूप में वहां रह कर इस मामले की छान-बीन शुरू कर देता है।


भारत पर अंतर-राष्ट्रीय दबाव बढ़ने लगता है और कुछ देश अपने खिलाड़ी वापस बुलाने की धमकी देते है। परमाणु मीडिया के सामने राष्ट्रमंडल खेलो में आये सभी लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेता है। उसी दिन खेल गाँव में सिर्फ उन देशों के कैम्पस पर नकाबपोशों द्वारा हमले होते है जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलो के बहिष्कार की धमकी दी थी....परमाणु बनकर विनय उन सभी कैम्पस में मौजूद लोगों को बचा लेता है पर इस हमले के बीच में एक चैम्पियन भारतीय मेराथन एथलीट मारा जाता है। 


खेलो की से पहले परमाणु राज़ खोलता है की कुछ देशों (जिनके नाम आप लोग खुद जानते है) के एथलीटस और सपोर्टिंग स्टाफ ही असल में आतंकवादी है...इन्होंने ही अन्दर रहकर ये अपराध किये क्योंकि अब तक परमाणु और क्लोज सर्किट केमराज़ ने किसी बाहरी व्यक्ति को खेल गाँव के अन्दर जाते नहीं पकड़ा था। खेल गाँव आने के एक दिन बाद इन्होंने अपने इंतजाम पूरे करके भारत को बदनाम करने के लिए ये अपराध किये। इन खेलो में शामिल होने के लिए ये कई सालो से तैयारी कर रहे थे और इनकी सरकारों के हस्तक्षेप से अच्छे खिलाड़ियों की जगह उनके देशों के खेल संचालन करने वाले संस्थानों ने इन्हें खेलो के लिए चुना.....क्योंकि राष्ट्रमंडल खेलो का स्तर ओलंपिक खेलो जैसा नहीं है जहाँ हर खेल में भाग लेने के लिए मुश्किल और बड़े क्वालीफाई स्तर होते है और यहाँ ज्यादा "वाइल्ड कार्ड" धारक खिलाड़ी भी शामिल हो सकते है। राज खोलने में परमाणु की मदद खेल गाँव में भेस बदल कर रह रहे वक्र ने की थी।  पर इन आतंकियों का असली मकसद भारत को बदनाम करना नहीं बल्कि खेल गाँव को अपने कब्जे में लेकर अपनी असंवेधानिक मांगें मनवाना था.....गिनती करने पर पता चला की परमाणु उन आतंकी दलों के सभी लोगों को नहीं पकड़ पाया था और उनके बचे हुए खिलाड़ियों, आदि ने खेल गाँव पर कब्ज़ा कर लिया था।  परमाणु उन आतंकियों से लड़कर सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लेता है जिसमें उसकी मदद करता है भारतीय खेमे में शामिल Allrounder वक्र।  राष्ट्रमंडल खेल अपने समय से शुरू होते है.....और खुद विनय उस मरे हुए मेराथन रनर की जगह दौड़ कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतता है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action