PRADEEP TIWARI

Abstract

4.5  

PRADEEP TIWARI

Abstract

पानी की एक्सपायरी डेट

पानी की एक्सपायरी डेट

2 mins
10


नमस्कार दोस्तों,

एक रोज मे रेलवे प्लेटफार्म की बेंच पर बैठा था,

रेलवे स्टॉल से खरीदी बिसलेरी की बोतल मेरे हाथ

मे थी और मेरा मन उसकी एक्सपायरी डेट खोजने लगा...........


जल, नीर, तोय, पानी और वाटर.......

क्या इसकी भी कोई एक्सपायरी डेट होती है....??


जब पानी नल मे रोज आता है,

वहां पानी हर दिन बासी हो जाता है और रोज बहा

दिया जाता है....

हुई न एक्सपायरी डेट 1दिन


जहाँ 2 दिन से पानी आता है,

वहां दो दिन मे पानी बासी हो जाता है

और दो दिन मे बहा दिया जाता है.


जहाँ पांच दिन से पानी आता है,

वहां पांच दिन मे पानी बासी हो जाता है

और पांच दिन मे बहा दिया जाता है.


विवाह पार्टियों मे मिलने वाली बिसलेरी पानी

की बोतल का सामना होते ही हाथ मे रखी पानी

की बोतल आधी खत्म हो जाती है और उसे

फेक दिया जाता है.


मरुस्थल मे विचरण करते समय अपने पास रखा

पानी तब तक चलता है जब तक दूसरा पानी

न मिल जाए.


बांध का पानी अगले मानसून तक तरो ताजा

रहता है, यदि सूखा पड़ जाए तो वही पानी

2-3साल तक एकदम ताजा पानी बना रहता है।

जहाँ पानी 50फीट नीचे बोरवेल से निकाला जाता

है,वो पानी सैकड़ो सालो से ज़मीन के अंदर जमा

रहता है और ताजा पानी बना रहता है,

यानि एक्सपायरी डेट सैकड़ो साल.....


जहाँ पानी 400-500 फ़ीट पर बोरवेल से

निकाला जाता है, वो पानी हज़ारो सालों से

जमीन मे सुरक्षित है और ताजा है....

और चलता रहता है।

कुल मिलाकर पानी की एक्सपायरी डेट

हमारी आवश्यकता पर तय होता है.....??


जिस की जैसी सोच वैसा उसका मोल


जल ही जीवन है.......

इसका उपयोग सयम से होना चाहिए।

सोचते सोचते लो ट्रैन भी आ गईं,

ओके दोस्तों फिर मिलते है एक नयी

उमंग के साथ..... टाटा बाय बाय।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract