STORYMIRROR

Junaid chaudhary Mj

Drama

4  

Junaid chaudhary Mj

Drama

न्यूड ग़ज़ल

न्यूड ग़ज़ल

30 mins
1.1K

मैंने 10th अच्छे नo से पास कर लिया है पापा। अब आप अपना वादा पूरा करें जो आपने मुझसे किया था।

पापा ने मार्कशीट हाथ मे ली और कहा कोनसा वादा बिट्टो ? मैंने बड़ा सा मुंह खोलते हुए कहा पापा आप हमें नया मोबाइल दिलाने वाले थे, आप कैसे भूल सकते हैं पापा।

पापा ने मुसकुराते हुए कहा अच्छा 12th पास कर लो फिर ले लेना, लेकिन हम तो ज़िद पर अड़ गए थे कि नहीं पापा हमारी सारी फ्रेंड्स के पास इतने अच्छे अच्छे मोबाइल्स हैं, आप हमें सस्ता सा ही दिला दीजिये, मेरी ज़िद को देखते हुए पापा मुझे रेडमी का नोट 4 मोबाइल दिला लाये,

नया मोबाइल पाकर मेरी तो खुशी का ठिकाना ही न था, मैंनेमम्मी के मोबाइल से अपनी सारी फ्रेंड्स के नo निकाल कर अपने मोबाइल में सेव कर लिए, अब रह गयी थी व्हाट्स एप इनस्टॉल करनी, लेकिन उसके लिए भी जीमेल अकाउंट बनाना जरूरी था, जो मुझसे आता नहीं था, घर में किसी के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं था, इस लिए मैंनेमम्मी से इजाज़त ली और छोटे भाई को लेकर अपनी बचपन की दोस्त कशफ़ना के घर चली गयी, उसने झटपट मेरे मोबाइल में जीमेल अकॉउंट बना दिया और व्हाट्सएप के साथ इंस्टाग्राम भी अपलोड कर दिया, मैंनेपूछा ये इंस्टाग्राम कैसा सॉफ्टवेयर है और कैसे चलता है ? फेसबुक के बारे में तो मैं जानती हूं थोड़ा बहुत लेकिन ये क्या बला है ? उसने कहा लायबा मेरी जान ये फेसबुक से भी कमाल चीज़ है, इसपर जस्टिन बीबर सलमान खान शाहरुख खान और बाकी के अक्सर फ़िल्म स्टार्स के रियल अकाउंट्स हैं, अभी दो हफ्ते पहले जस्टिन बीबर ने एक लड़की का फोटो पोस्ट किया है (ओ एम जी हर आईज) लिख कर, और वो लड़की के रातों रात हज़ारो फॉलोवर्स हो गए, हम तो उस से भी क़ातिल है मेरी जान, बस हमारा फ़ोटो भी किसी हीरो की नज़र में आ जाये, मैंनेकहा अच्छा यार , , चल तो बना दे इसपर मेरा भी अकॉउंट, और इसे कैसे यूज़ करते हैं वो भी बता दे।

कशफ़ना ने अकॉउंट बना कर मेरी ओर उसकी सेल्फी ली, उसे इंस्टाग्राम के फ़िल्टर से इतना खूबसूरत बना दिया के लगता ही नहीं था बिना मेकअप के भी हम इतने ख़ूबसूरत लगते है,

खेर एक घण्टा कशफ़ना के साथ बिताने के बाद भाई ने कहा - माना मुझे गेम खेलना है आपके मोबाइल में लेकिन इसका ये मतलब नहीं के आप मुझे घण्टो बोर करते रहोगे, उसका क्यूट सा गुस्से वाला चेहरा देख कर मैंने कशफ़ना से विदा ली, घर पहुँच कर मोबाइल भाई के हवाले किया, और खुद जाकर किचन में अम्मी का हाथ बंटाने लगी।

अम्मी की तबीयत सही नहीं रहती थी इसलिए में ज़्यादा से ज़्यादा काम अपने ऊपर लेने की कोशिश करती थी, अम्मी अब्बा ओर छोटे भाई को खाना खिला कर में भी सो गई।

अगले दिन जब इंस्टाग्राम खोल कर देखा तो हमारे फ़ोटो पर 45 लाइक्स ढेर सारे तारीफों के कंमन्ट्स थे, साथ ही 100 लोगो ने मुझे फॉलो कर रखा था, इनबाक्स खोल के देखा तो 12 मेसेज पड़े थे, अब तो सच मे वी आई पी वाली फीलिंग आ गयी थी मुझमे, कुछ ने सलाम भेज रखा था तो कुछ ने हाय हेलो, एक एक कर मैंने सबके जवाब दिए,

धीरे धीरे इंस्टाग्राम पर काफी सारे लड़के मेरे अच्छे दोस्त बन गए और फालोवर लिस्ट भी 400 के पार पहुँच गयी, जो 401 नo का फालोवर था वो दानिश था, प्रोफाइल खोल कर देखी तो लड़का जाना पहचाना लगा, बायो में विलसोनियन लिखा था, जो मेरे स्कूल S, S से एक बिल्डिंग छोड़ कर ही था, करीब 6 फिट हाइट गोरा रंग खड़ी नाक साइड से छोटे सिर पर घूमे हुए बड़े बाल पूरा मॉडल लग रहा था, उसकी फालोवर लिस्ट भी 1500 के पार थी, उस वक़्त मुझे अपनी किस्मत पर बड़ा रश्क़ आया, के लायबा देख कुछ तो बात है तुझमे भी जो इतने फालोवर वाला भी तुझे फॉलो कर रहा है, खेर अगले ही दिन दानिश का नॉक नॉक का मेसेज मेरे इनबॉक्स की ज़ीनत बढा रहा था, मैंने भी जवाब दिया आप कौन ?

कहता है में अजनबी हूँ,

खेर खेरियत से बात शुरू होकर पढ़ाई से गुज़रती हुई हॉबी पर आ पहुँची, उसकी बातों में अजीब सी लापरवाही थी,

वो बड़ा बेझिझक था, जो उसके दिल मे होता झट से बोल जाता, बातें करते करते कब डेढ़ घण्टा बीत गया पता ही न लगा, मुझे किचन के काम की याद आयी तो में उसे अलविदा कह कर काम मे लग गई।

रात का काम जल्दी से निपटा कर मैंने फिर इंस्टाग्राम खोल लिया, दानिश ने मेरे ओर कशफ़ना के फोटो पर कंमेंट कर रखा था (टू ब्यूटीफुल प्रिंसेस 🔥🔥)

मैंने रिप्लाई में ( थैंक यू ) लिख दिया, रिप्लाई करते ही उसका इनबॉक्स में मेसज आ गया, उसने पूछा कहाँ गयी थी आप ? 

मैंने कहा किचन के काम निपटाने गयी थी।

दानिश- क्यो मम्मी नहीं करती तुम्हारी काम ? 

में- करती है ना, सारा काम वही तो करती हैं, लेकिन उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती है इसलिए में उंन्हे कोई काम नहीं करने देती हूं, सुबह में तो अम्मी कर लेती हैं, फिर स्कूल से आने के बाद सारा काम मे खुद ही करती हूं।

दानिश- भयी वाह, मैंने आज तक आप जैसी ज़िम्मेदार ओर समझदार लड़की नहीं देखी, जिस उम्र में लड़कियां हुक्को के धुएं से गोल रिंग बना रही हैं आप उसमे गोल रोटियां बना रही है, आई एम रियली इम्प्रेस्सेड।

में उसकी बात सुन कर बस मुस्कुरा दी, अगले दिन मैंने स्कूल में कशफ़ना को दानिश के बारे में बताया, उसने आई डी देखी और कहा यार इसके पीछे तो बहुत लड़कियां पागल है, इसके फोटो के कमेंट्स नहीं द

देखीं तूने, कैसे लड़कियों ने चुम्मा चाटी की इमोजीस भेज रखी हैं, तू उसके चक्कर में मत पड़ना बेकार में बाद में दिल दुखेगा तेरा, मैंने कहा अच्छा बाबा नहीं पढ़ रही चक्कर मे, लेकिन दोस्त बन के तो बात कर सकती हूं न, कशफ़ना ने सोचते हुए सिर ऊपर घुमाते हुए कहा अच्छा चल कर लेना।

अब मेरी ओर दानिश की अच्छी दोस्ती हो गयी थी, धीरे धीरे बाकी बचे सारे दोस्त लड़को ने प्रपोज़ करना शुरु कर दिया, और में धीरे धीरे सब से दूर होकर दानिश के करीब होती चली गयी, वो मेरी सारी बातें सुनता ओर बड़े प्यार से मुझे समझाता, उसकी बातें इतनी मीठी होती में दिन भर की सारी थकान भूल जाती, न जाने वो कहाँ से लाता था ऐसी बातें, बड़ी तमीज़ के दायरे में बात करता, अच्छे अच्छे जोक्स सुना कर हंसाता, कभी गलत बात नहीं करता, हमेशा आप कह कर बात करता, उसकी सादगी रोज़ मेरे दिल मे जगह बनाती।

एक बार लेट नाईट चैट चल रही थी, रात का एक बज रहा था, मैंने उस से कहा दानिश अगर में तुम्हे प्रपोज़ करू तो तुम्हारा क्या जवाब होगा, वो कुछ देर सोच में पड़ गया, दो बार उसने टाइपिंग की ओर कट कर दी, तीसरी बार फिर टाइपिंग लिख कर आने लगा, फिर उसका मेसज आया ( तुम मुझे प्रपोज़ क्यों करोगी ? वेसे भी मैंनेइस बारे में नहीं सोचा...जब करोगी तब देखा जायेगा) शायद वो मेरे दिल की बात पूरी तरह से मेरे दिल से निकालना चाहता था, और में भी पगली जज़्बातों में बह कर कह बैठी,

अच्छा चलो में तुम्हे प्रपोज़ करती हूं, में तुमसे बेइंतेहा प्यार करने लगी हूं, पहले मुझे लगा था कि ये बस टीनएज का अट्रैक्शन है, लेकिन अब मेरे दिल की बेचैनी कहती है कि ये सच्ची मोहब्बत है।

वो कुछ देर खामोश रहा फिर उसका मेसज आया के यार में तुम्हे बस अच्छा दोस्त मानता हूं, इस से ज़्यादा आगे बढ़ना शायद सही नहीं, अच्छा चलो रात बहुत हो गयी है, कल बात करेंगे, गुड नाईट।

मैंनेभी भुजे दिल से गुड नाईट कहा और करवटे बदलते बदलते सो गयी, अगले दिन फिर वही काम काज वाली ज़िन्दगी इंतेज़ार कर रही थी, मूड तो खराब था ही, इस वजह से मैने पूरे दिन इंस्टाग्राम खोल कर ही नहीं देखा।

रात को फिर दानिश से बात करने की बेचैनी हुई तो इंस्टा खोल लिया, उसका (गुड मॉर्निंग) के मेसज के साथ दोपहर में (कहाँ हो ) भी पड़ा हुआ था, मैंनेबस हेलो लिख के भेज दिया।

पूछने लगा कहाँ थी सुबह से ऑन भी नहीं आई,

मैंनेकहा बस घर के काम मे लगी हुई थी,

उसने कहा में तुम्हे सुबह से मिस कर रहा था, यार रात तुमने एकदम से प्रपोज़ कर दिया तो में घबरा गया था, लेकिन फिर पूरी रात नहीं सो पाया, सुबह उठते ही तुम्हे मेसज किया, दोपहर तक फिर इंतेज़ार किया, मेरे अंदर की ये बेचैनी बताती है कि मुझे भी तुमसे प्यार है,

आई लव यू लायबा

अब मैंनेउसकी इस बात का कोई जवाब नहीं दिया, में सोचने लगी के एक ही रात में इतनी जल्दी प्यार कैसे हो गया, उसने जब देखा कि मैने कुछ नहीं कहा तो उसने अपनी आई डी से एक रोमांटिक पोस्ट डाला और उसमें मुझे टैग कर दिया, मैंनेटैग करने का रीज़न पूछा तो कहने लगा में अब बस तुम्हारा साथ चाहता हूं,

लेकिन में घबराई हुई थी, मैंने कशफ़ना को पूरी बात बताई , कशफ़ना ने कहा आजकल का ज़माना बड़ा खराब है, फिर लड़का अल्ट्रा सेक्सी है, इस तरह के लड़कों के पास ऑप्शन ज़्यादा होते हैं इसलिए इन जैसों का भरोसा मुश्किल है, पर एक रास्ता है, तू उसको बोल सच्चा प्यार करता है तो रिश्ता भेजे, कशफ़ना की बात में दम था। 

मैंनेदानिश को बोला कि दानिश मुझे भी तुमसे प्यार है, और में सारी उम्र तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि तुम मेरे घर रिश्ता भेजो।

दानिश अपने नाम की तरह था बिलकुल, दानिश के मायने होते हैं समझदार, और वो समझाता भी इतने ही प्यार से है, उसने कहा देखो लायबा अभी तुम छोटी हो, में भी नाबालिग़ हूं, में अभी 12th में ही हूं, और इतनी जल्दी बिना नोकरी के न तुम्हारे घर वाले अपनाएंगे ओर न मेरे घर वाले रिश्ता लेकर जायँगे, हमें थोड़ा सा सब्र करना होगा, जब में किसी लायक़ हो जाऊंगा तो रिश्ता भिजवा दूंगा।

मैंने कहा आप अभी बात तो कर के रख लो मम्मी से, बाद में वो नहीं मानी तो मेरे लिए सम्भलना मुश्किल हो जायेगा,

उसने कहा मेरे पास तुरुप का इक्का है, मेरा दोस्त जुनैद चौधरी, मेरी मम्मी मुझ से ज़्यादा उसकी सुनती हैं, आजतक ऐसा कभी नहीं हुआ कि उसने कुछ कहा हो और मेरी मम्मी ने उसकी बात टाल दी हो।

मैंने कहा अच्छा ठीक है ऐसा है तो, मैने दानिश की आई डी में से ही जुनैद को रिक्वेस्ट भेज दी, और उन्होंने एक्सेप्ट भी कर ली, फिर मैंने दानिश का अपना और जुनैद का ग्रुप बना दिया।

दानिश ने हम दोनों का एक दूसरे से तार्रुफ़ (इंट्रो) करा दिया, में अब सुकून से थी कि चलो कोई तो ऐसा है दानिश की तरफ जो हम दोनों को जानता है, और मुझे उम्मीद थी कि कभी दानिश में ओर मुझमे कुछ लड़ाई हुई तो जुनैद ज़रूर काम आयंगे।

खैर मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत सफर शुरू हो चुका था, हर चीज़ अच्छी लग रही थी, यहाँ तक के घर के काम करने में भी मज़ा आ रहा था, कहते है न जब आपका दिल खुश हो तो आपको जंग का मंजर भी गुलिस्तां नज़र आता है।

दानिश बड़ा दिलकश इंसान है, उसकी ख्वाहिशें भी ऐसी ही दिलकश होती है, कहता है हाथ पर मेहंदी लगाओ और उस मेहंदी में मेरा नाम छुपाओ, और में उसे ढूंढूंगा, खेर मेहंदी इतनी अच्छी तो नहीं आती थी, लेकिन उसकी खुशी के लिए जाकर आपी से सीख कर आई, क्योंकि उनसे तो नाम लिखवा नहीं सकती थी, खेर मेहंदी लगाई उसमे नाम छुपाया लेकिन दानिश ने कहा तुमसे मिल के ढूंढना है तुम्हारे हाथ में।

बहुत न नुकर करने के बाद मैंने आखिर कार उसे हां बोल दी, मेरे हां कहते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

मैंने उसको पूछा हम मिलेंगे कहाँ? तो उसने कहा वेव मॉल मिलेंगे, और परसों सैटरडे स्कूल के बाद वही मिलना तय हुआ, जुनैद भाई भी साथ में आने वाले थे, इसलिए मैंने स्कूल से ही कशफ़ना को साथ में ले लिया, में डरी हुई भी थी कि पता नहीं पसन्द आऊंगी भी या नहीं, क्योंकि फ़ोटो में ओर रियल में बड़ा फ़र्क़ होता है, फिर इंस्टा से फ़ोटो इतने अच्छे हो जाते हैं कि बदसूरत भी खूबसूरत लगने लगता है, में इसी उधेड़बुन में स्कूल से वेव पहुंच गई, रास्ते मे कशफ़ना न जाने क्या क्या बक बक कर रही थी, पर किसी के ख्यालो की वजह से सब मेरे सिर के ऊपर से उड़ता जा रहा था, आखिरकार जब दानिश ने एंट्री की तो वो क्या लग रहा था, ब्लू जीन्स व्हाइट शर्ट व्हाइट शूज़ ओर ब्लैक गोगल, पूरा क़यामत लग रहा था, उसकी इधर उधर हिलती हुई गर्दन बता रही थी कि वो मेरी तलाश में है, जब उसने काँच के पीछे मुझे रेस्तरॉ में बैठे देखा तो बड़ी लम्बी सी स्माइल उसके चेहरे पर आ गयी, कशफ़ना ने पेट मे कोहनी मारते हुए कहा लो बेटा आ गया तुम्हारा तोता, अब देखना कैसे मीठी मीठी बातें बनायेगा, मैंनेकहा चुप जा कमीन, वो अंदर आ रहा है।

वो हंसता हुआ आकर मेरे सामने बेठ गया, मैंनेऔर कशफ़ना ने सलाम करा, उसने कहा तुम तो फ़ोटो से भी ज़्यादा खूबसूरत दिखती हो।

कशफ़ना नज़रें बचा कर मुस्कुराने लगी, तो उसने झट से कहा अरे मोहतरमा आप भी खूबसूरत लगती है, कशफ़ना ने शुक्रया कहा और फिर जीन्स से मोबाइल निकाल कर इंस्टा चलाने लगी, उसे बोर होता देख मैंने पूछा जुनैद भाई नहीं आये ? तो दानिश ने बताया कि उनकी ज़रा तबीयत खराब है, इसलिए वो नहीं आ पाए, उन्होंने कहा है वो अगली बार मिलेंगे आपसे, मैंनेकहा ठीक है..तभी वेटर आकर हमारा मुंह देखने लगा, मानो जैसे कहना चाह रहा हो यहां फोकट में कुछ नहीं मिलता है, बैठना है तो कुछ आर्डर करो, लेकिन उसने ज़बान से (सर ऑर्डर प्लीज) ही कहा।

खेर दानिश ने आर्डर करा और हम लोग इधर उधर की बातें करने लगे, तभी कशफ़ना ने कहा दानिश जी कितना प्यार करते हैं आप लायबा को?

दानिश ने कहा काश कही कोई तराजू होता जिसमे में अपनी मोहब्बत तोल लाता और आपको बता देता के कितने किलो प्यार करता हूं, इसपर में हँसने लगी और कशफ़ना का मुंह बन गया, कशफ़ना ने कहा अच्छा आप बुरा न माने तो क्या में आपका मोबाइल चेक कर सकती हूं? 

दानिश ने कहा जी आप चेक करेंगी तो में ज़रूर बुरा मान जाऊंगा, हर किसी के लिए उसका मोबाइल उसकी पर्सनल लाइफ जैसा है और अभी हम और आप इतने अच्छे दोस्त नहींं है कि हम आपको अपनी ज़िंदगी की किताब सौंप दें।

इसपर मैंने कहा अच्छा में तो आपकी अपनी हूं न, क्या में चेक कर सकती हूं ?

 उसने बिना एक सेकंड गवाए लॉक खोल कर मेरे हाथ में दे दिया, मैंनेपहले गैलरी चेक की तो उसमें ग़ज़ल नाम से एक अलग ही फोल्डर बना हुआ था, जिसमे मेरे अब तक के दिये सारे फोटोज उसने सेव कर रखे थे, मुझे बड़ी खुशी हुई ये देख कर, फिर मैंने कांटेक्ट लिस्ट चेक की, उसमे भी कुछ चुनिंदा नo ही मौजूद थे और वहां भी मेरे नाम ग़ज़ल सेव था, हद तो तब हुई जब मैने लॉक का पासवर्ड पूछा तो उसमें भी उसने "दानिश ग़ज़ल", डाल रखा था।

चेक करते में ही उसने कहा अगर छान बीन हो गयी हो तो आओ ज़रा बाहर तक चलते हैं, देख कर आये बाहर जो लिफ्ट लगी हुई थी वो अभी भी लगी हुई है या नहीं,

मैंनेकहा पर हम तो फर्स्ट फ्लोर पर हैं, हमे लिफ्ट देखने की क्या ज़रूरत, और फिर लिफ्ट कहाँ जायगी ?

कशफ़ना ने दाँत भीचते हुए हल्के से कहा जा बुध्धु, वो तुझे मुझसे अलग में बुला रहा है।

मैंनेकहा ओह, और कह कर में उसके साथ चली गयी।

वो इधर उधर घूमने के बाद सीधा मुझे लिफ्ट में ले गया, न जाने क्या इरादे लेकर आया था वो आज, लेकिन मेरी धड़कने बड़ी तेज़ हो रही थी, उसने 3rd फ्लोर का बटन दबाया और मेरा हाथ पकड़ लिया, और मेरी मेहंदी में अपना नाम ढूंढने लगा, एक एक कर के अक्षर ढूंढता जाता और मेरे हाथ पर उस अक्षर को चूमता जाता,

उसकी हर किस मेरी हार्ट बीट बढ़ा देती, इस तरह किसी लड़के ने होंटो से मुझे पहली बार छूआ था, होंठ ही क्या कहूँ , , मुझे किसी गैर लड़के ने छुआ ही पहली बार था।

लिफ्ट ऊपर पहुंच गई, उसने फिर ग्राउंड फ्लोर का बटन दबा दिया।अब लिफ्ट नीचे आने लगी।।उसने अपनी शर्ट के बटन खोलने शुरू किये तो मैने कहा ये क्या कर रहे हो आप ?में ऐसी लड़की नहीं हूँ जैसा आप समझ रहे।

इस पर वो ठहाका लगा कर हँसने लगा और दो बटन खोलने के बाद शर्ट हटा कर बोला मैंने तुम्हारे नाम का टैटू बनवाया है।

उसके कांधे पर सीने की साइड में ग़ज़ल लिखा हुआ था, में देख के हैरान रह गयी, मैंनेकहा ये तो ज़िन्दगी में कभी भी नहीं छूटेगा, अम्मी या भाई ने देख लिया तो ?

उसने कहा जब प्यार किया तो डरना क्या।

लिफ्ट फिर से ग्राउंड फ्लोर पर खुल गयी, वहाँ सिवाए गाड़ियों की पार्किंग के कुछ न था, उसने फिर थर्ड फ्लोर का बटन दबाया ओर कहा क्या तुम अपने नाम को चूमना चाहोगी ?

मैंने हल्के से ऊँचक कर उसके कांधे को चूम लिया, उसने शर्ट के बटन लगाए, और कहने लगा में तुम्हे हग करना चाहता हूं।

मैंनेनज़रे झुकाई ओर मुस्कुरा दी, उसने मुझे अपनी और कर के सीने से लगा लिया, मेरा सिर बस उसके कंधे तक ही पहुँच रहा था, में उस से लगी रही, तभी लिफ्ट फिर थर्ड फ्लोर पहुँच गयी, वहाँ से फिर ग्राउंड फ्लोर का बटन दबा दिया, और मेरे बहुत करीब आ गया, मेरी कमर पर हाथ रख कर मुझे खुद की ओर खींच लिया, उसकी गर्म सांसे मुझे मेरी पलको से होते हुए पूरे चेहरे पर महसूस हो रही थी, उसने ठोड़ी के नीचे उंगलिया रख कर मेरा चेहरा किस करने के लिए ऊपर उठाया तो मैने उसे मना कर दिया कि ये मुझसे नहीं होगा, उसने मुस्कुरा कर कहा अच्छा चलो जैसा तुम्हे ठीक लगे, तुम्हारी रज़ा में मेरी रज़ा है, और फिर हम दोनों लिफ्ट से बाहर आ गए।

मेरे सिर्फ एक बार मना करने पर उसका रुक जाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, हमें ढूंढते हुए कशफ़ना भी आ गयी, आकर कहने लगी अगर तुम लोग घूम लिए हो तो अब घर चलें ? ज़्यादा देर बाहर नहीं रह सकते।

मैंनेकहा हां हां चल चलते है, तो दानिश ने कहा तुम जाकर ज़रा बाहर खम्बे गिनो कितने हैं में लायबा को लेकर आता हूं।

कशफ़ना तिरछी नज़रो से दानिश को घूरती हुई चली गयी, उसे जाता देख दानिश ने कहा इस से अपनी जूती चुरवा कर रहूंगा में।

मैने कहा वो आपकी जूती क्यो चुरायगी ?

कहने लगे बड़ी बुध्धु हो तुम थोड़ी सी तेज़ हो जाओ, फिर मेरा हाथ पकड़ा और झट से अंघुटी मेरी उंगली में पहना दी.. मेरी बड़ी विश थी कि मेरा लवर मुझे रिंग पहनाए, मैंनेबस एक बार ज़िक्र किया था और उसे याद था, और आज उसने ये विश भी पूरी कर दी, में भी उसके लिए वॉच ले गयी थी जो मैंनेबड़े प्यार से उसे पहना दी, उसके बाद उसने मुझे एक चॉक्लेट दी, एक के बाद एक सरप्राइज मिल रहे थे, में बस उसकी आँखों मे देख कर मुस्कुरा रही थी।

फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे बाहर कशफ़ना के पास लाकर छोड़ दिया, और मुस्कुराते हुए बाइक स्टार्ट कर बाय बोलते हुए चला गया।

इधर में और कशफ़ना भी चार्जिंग रिक्शा पकड़ अपने अपने घरों को आ गए, एक अलग सा ही सुरूर मेरे दिल ओ दिमाग मे चल रहा था, दिन पूरा खुशी के आलम में गुजरा।

रात को मैने उस से पूछा तो कैसा लगा आज?

वो बड़ा खुश था, मानो जैसे जो चाहता हो वो उसे मिल गया हो, इस मुलाकात के बाद हमारे रिश्ते में रवानी आ गई थी, दोनों के दिलो में एक दूसरे के लिए फिकरे बढ़ गयी थी, वो रोज़ मुझे अच्छे से कुछ न कुछ समझाता, उसकी एक बात जो मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी लगी वो था उसका एक सवाल..

एक दिन कहने लगा लायबा मान लो मेरे घर में किसी दिन बस दो ही रोटी हो और खाने वाले हम तीन, में तुम और मेरी माँ, तो तुम क्या करोगी?उसका सवाल सुन कर मैंने झट से कहा एक रोटी अम्मी को खिलाऊंगी और एक आपको।

उसने कहा खुद क्या खाओगी फिर ? मैंने कहा आप दोनों खा लोगे यही काफी है, मेरी ज़िम्मेदारी भी यही है कि में आप दोनों का ख्याल रखूं।

इसपर उसने कहा नहीं, में होता तुम्हारी जगह तो एक रोटी माँ को देता और एक मे से दो टुकड़े कर आधी तुम्हे खिलाता ओर आधी खुद खाता, ये वो रोटी है जो हमे ज़िन्दगी भर खानी है, चाहे ये रोटी सुख की हो चाहे ये रोटी दुख की हो, हम ज़िन्दगी में हर चीज़ बाटेंगे।

उसकी इस बात पर मेरा बस नहीं चल रहा था कि उसे टाइट कर के हग कर लू ओर खुद में समा लूं, लेकिन इतनी दूर से बस उसे किस इमोजी देकर ही रह गयी।

खुशग्वार वक़्त धीरे धीरे बीतता रहा।

एक दिन वो अचानक से गायब हो गया, जब पूरे दिन मेसज न आया तो मैने जुनैद भाई को पूछा कि कहाँ है, तो उन्होंने बताया कि उसका आज एक्सीडेंट हो गया है, मैने घबरा कर पूछा कैसे हुआ क्या हुआ ? तो उन्होंने बताया जनाब मोबाइल में चैटिंग करते हुए गाड़ी चला रहे थे, स्कूटी भी टूटी मोबाइल भी टूटा ओर खुद भी फूट गए, अभी शायद कुछ दिन मोबाइल न चलायें, जिस दिन मुझे ये खबर मिली अगले ही दिन मेरा बर्थडे था, न जाने कैसे उसने मुझे किसी और के मोबाइल से विश कर दिया।

अगले दिन किसी अननोन नo से कॉल आयी, कहने लगा टांग की हड्डी टूट गयी है, कुछ महीने लगेंगे ठीक होने में, पता नहीं तब तक बात हो पायेगी या नहींं, इसलिए परेशान मत होना।

में फिर भी एक उम्मीद में रोज़ उसके कॉल का इंतज़ार करती, और ये इंतेज़ार का एक एक दिन मेरे ऊपर सदियों सा गुज़रता, जुनैद भाई से बस इतनी खबर मिलती रहती के ठीक है, में सारा दिन तो रोती ही, साथ साथ तहज्जुद में भी उसके जल्द ठीक होने की दुआ मांग के रोती, खेर 22 दिन बाद उसकी कॉल आयी, नया मोबाइल मिल गया था उसे, धीरे धीरे फिर बात चीत होनी शुरू हो गयी,

थोड़े दिन बाद कहता है यार में रिलेशनशिप नहीं रख सकता, अभी मुझसे बड़े दो भाई और हैं, साथ ही एक बहन भी है, पहले उनकी होगी फिर कही मेरा नo आएगा, मैंने उसे समझाया कि जल्दी क्या है, अभी में भी छोटी हुं, आराम से कर लेंगे, वो कहने लगा मेरी टांग में फ़र्क़ आ गया है, अब में ज़िन्दगी में नॉर्मल नहीं चल पाऊंगा कभी भी, मैने कहा तुम एसा क्यो सोचते हो, हादसा तो किसी के भी साथ हो सकता है, मुझे तुमसे प्यार है और तुम मुझे हर हाल में क़ुबूल हो।

उसने कहा ठीक है, लेकिन फिर बाद में मुझसे मत कहना कुछ उल्टा सीधा हो जाये तो, मैने राहत की सांस ली और कहा हां नहीं कहूंगी, बस तुम कभी भी खत्म करने को मत कहना,

धीरे धीरे 2 महीने ओर बीत गए, दानिश की सालगिरह भी आ गयी थी, मैंने दानिश को मुबारकबाद देने के लिए इंस्टा व्हाट्सएप्प दानिश के फोटोज़ से भर दिए, और दानिश को सब जगह मेंशन कर दिया, दानिश स्टेटस देख कर बड़ा खुश हुआ, मैंने कहा अभी तुम्हारा गिफ्ट रह गया है, बताओ क्या चाहिए तुम्हे ?

उसने कहा वक़्त आने पर मांग लूंगा, मैंनेकहा ठीक है।

उसी रात इलमा नाम की लड़की का मेसज मेरे पास आया, के ये दानिश तुम्हारा कौन है और तुम दोनों का क्या रिलेशन है ? 

दानिश ने मुझे समझाया हुआ था कि में कभी भी किसी को न बताऊ उसके ओर मेरे बारे में, इसी लिए मैंने उसे कहा कि हम दोनों बस दोस्त हैं। 

फिर मैंने दानिश से कहा के एक लड़की जिसका नाम इलमा है हम दोनों के रिलेशन के बारे में पूछ रही थी, ये कोन है और क्यो पूछ रही है, दानिश ने कहा ये मेरी स्कूल फ़्रेंड है और पूरी पागल है, हर टाइम दूसरों की ज़िंदगी में ताक झांक करती रहती है, और कोई बात पता लग जाये तो उसे पूरे स्कूल में फैला देती है, तुम अब उस से बात मत करना में उसे समझा दूंगा।

मैंनेकहा ठीक है दानिश जैसा आपको बेहतर लगे,

कुछ दिन बीते मेरा 11th क्लियर हो गया था और वो 12th में फैल हो गया था, जिसकी वजह से उसके भाई ने उसे दिल्ली बुला लिया, और कहा कि जब पढ़ाई नहीं कर रहा तो यही शॉप पर बैठ कर काम देख,

वो दिल्ली चला गया, वहाँ जाकर उसने बात बहोत कम कर दी, में सारा दिन इंतेज़ार करती रहती, मेसज करती रहती लेकिन वो ऑनलाइन रहने के बाद भी रिप्लाई न करता तो में रोने लगती, शिकायत करती तो कहता भाई आजाते है तो में ऑन मोबाइल ही टेबल पर रख देता हूं, जब तक वो नहीं जाते तब तक यूज़ नहीं करता हूं।

खेर एक दिन इंस्टा स्क्रॉल करते करते इलमा कि आई डी मुझे दिख गयी, उत्सुकतावश मैंने उसे खोल कर देखा तो एक पोस्ट जिस पर लिखा था "आई लव डी" ओर कैप्शन में एक बहोत लम्बा सैड ओर डीप पोस्ट लगा हुआ था।

मैंनेइलमा को मेसज करा ओर पूछा कि ये डी कोन है ? कहने लगी तुम्हें क्या मतलब, मेरे ज़्यादा पूछने पर कहने लगी ये वही है, जिसे तुमने मुझसे छीन लिया है, मेरा दानिश, मेरी ज़िंदगी, में उसी दिन समझ गयी थी जब तुमने पोस्ट डाला था, कि अब तुम दानिश की गर्ल फ्रेंड हो, मैंनेउस से उसी दिन ब्रेकअप कर लिया था।

मुझे यकीन नहीं हुआ, होता भी कैसे दानिश मुझे चाहतों की हद तक चाहता था, लेकिन जब इलमा ने दानिश के बारे में सब डिटेल में बताना शुरू किया तो मुझे भी शक होने लगा, उसे उसकी बर्थडे से लेकर उसकी पसन्द न पसन्द सब याद थी, दानिश की सारी फीमेल फ़्रेंड्स के नाम, उसके मेल फ़्रेंड्स के नाम, उसकी हर छोटी बड़ी आदत सब उसे मुँह ज़बानी याद थी।

इस सब को देखते हुए मैंने दानिश को पूछा कि ये सब क्या है ?वो सब कैसे जानती है तुम्हारे बारे में ?

दानिश ने कहा जितनी बातें उसने बताई ये तो मेरा हर इंस्टा फॉलोवर जानता है, मैंनेकहा ठीक है अगर ऐसा है तो तुम अपनी अम्मी की कसम खा लो।

लेकिन दानिश एक घण्टे की बहस के बावजूद भी नहीं माना और कहने लगा तूने मेरी माँ का नाम लिया कैसे, मुझे तुझसे रिश्ता रखना ही नहीं, और सब खत्म कर के चला गया।

अब बस एक मात्र रास्ता जुनैद भाई ही बचे थे, मैंनेउनसे कहा कि दानिश ने मुझसे ब्रेकअप कर लिया है।

आप उसे समझाइये ना के दोबारा मुझसे बात कर ले, उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा कि किस बात पर ब्रेकअप हुआ, सिर्फ इतना कहा कि अगर तुम गलत नहीं हो तो वो तुमसे बात कर लेगा, और अगर तुम्हारी गलती हो तो एक सॉरी का मेसज उसके लिए मेरे नम्बर पर डाल देना, वो तब भी बात कर लेगा,

जब जुनैद भाई ने जाकर समझाया तो कहता है लायबा बड़ा शक करती है मेरे ऊपर, ऐरे गेरे की बातों में आकर मेरी माँ तक पहुँच जाती है, जुनैद भाई ने उसे समझा कर मुझे कॉल की ओर मुझसे कहा कि किसी की बातों में आकर रिश्ते खराब न करूं, और कहा दोनो खुश रहो।

दो दिन बाद ही इलमा का मेसज आया और कहने लगी मुझे माफ़ करदो, मैंने तुमसे झूट बोला था कि दानिश मेरा बॉयफ्रेंड है, में चाहती थी कि तुम दोनों का रिश्ता बस किसी तरह खत्म हो जाये और वो वापस मेरे पास आ जाये, वो हीरा लड़का है और उसे में खोना नहीं चाहती।

मुझे इतना गुस्सा आया कि उस इलमा का मुंह नोच लूं खामख्वाह उसने दोनो में दरार डाल दी, मैंने दानिश को पूरी बात बताई और उस से कहा मुझे माफ़ कर दो, दानिश ने मुझे थोड़ी बहुत बातें सुनाई और आगे से ऐसी गलती न करने की वार्निंग दी,

खेर दानिश फिर से सही सही चलने लगा।

एक दिन कहता है तुम पर मेरा बर्थडे गिफ्ट उधार था, तुमने दिया नहीं।

मैंने कहा मांग लो, जान भी हाज़िर है तुम्हारे लिए तो,

कहता है मुझे तुम्हे देखना है, मैंने बस इतनी सी बात, रुको अभी फ़ोटो भेजती हूं। 

कहता है नहीं, , ऐसे नहीं, बिना कपड़ों के न्यूड देखना है।

उसकी ये बात सुन कर मेरे पैरों तले ज़मीन खिसक गई मैंने कहा ये क्या बेशर्मो वाली बात कर रहे हो आप।

कहता है तुमसे भी शर्म करूँगा तो फिर किसके सामने जाकर बेशर्म होऊंगा।

मैंनेकहा यार में नहींं दे सकती, कुछ अच्छा मांग लो, ये क्या वाहियात सा गिफ्ट मांग रहे हो 

कहता है तुम्हे मुझ पर यकीन है या नहीं ?

मैंने कहा यकीन है ना पूरा यक़ीन है, पर ये छोड़ कुछ और मांग लो,

कहता है झूटी हो तुम, क्यो कहती थी के बहुत ट्रस्ट करती हूं, क्यों कहती थी के जान भी मांगोगे तो हस्ते हुए दे दूंगी, तुमसे फ़ोटो नहीं दिए जा रहे,

मजबूर होकर मैंने रोते रोते फ़ोटो क्लिक की, लेकिन उन फ़ोटो में भी पूरे कपड़े नहीं उतारे, जैसी वो चाहता था वैसी में क्लिक कर ही नहीं पाई।

फ़ोटो देख के कहता है कि ये न्यूड कब है, फिर एक वाहियात मॉडल का फोटो भेज के कहता है ऐसे क्लिक कर के दो। 

मैंनेकहा क्या तुम पागल हो गए हो, क्या तुम मुझे बाज़ारू समझते हो, जो ऐसे फ़ोटो मांग रहे हो, क्या तुम्हारा ज़मीर बिल्कुल मर चुका है ? अपनी होने वाली बीवी से ऐसे फ़ोटो मांग रहे हो, बेशर्मी ये के दूसरी औरत की न्यूड फोटो मुझे भेज रहे हो, मेरी जो फ़ोटो चली गयी है तुम्हारे पास उंन्हे डिलीट कर देना, मुझे कोई बात नहीं करनी तुमसे।।

उसने कहा तुम ख्वाह मख्वाह ओवर रियेक्ट कर रही हो मेरे सब दोस्तों की गिरलफ्रेंड उंन्हे न्यूड फोटोज देती हैं, तुम कौनसा निराली हो या कुछ निराला है तुम्हारे पास, जाओ नहीं करनी बात न करो, में कौनसा मरा जा रहा हूँ,

और इतना लिख कर वो ऑफलाइन हो गया।

में उसकी बात सोच सोच रोती रही के ये किस मोड़ पर आ गयी है ज़िन्दगी, फिर न जाने मेरे ज़हन में क्या आयी मैंने इलमा को मेसज डाल दिया, मैंनेउस से कहा जा छोड़ दिया मैंने तेरे दानिश को, जिसे चाहती थी पा ले उसे, उसने कहा तुम छोड़ो या पकड़ो मुझे अब फ़र्क़ नहीं पड़ता, में तो उसे उसी दिन छोड़ चुकी जब उसकी टांग की हड्डी टूटी थी, रहेगा अब ज़िन्दगी भर लँगड़ा, हाय लगी है उसको मेरी।

इलमा की ये बात सुन कर में आग बबूला हो गयी, मैंने कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई दानिश के बारे में ऐसा कहने की, और ऐसा क्या कर दिया उसने तेरे साथ जो तू इतनी बुरी बद्दुआ दे रही है,

इलमा ने कहा उसने मेरे साथ जो करा है खुदा न करे वो किसी के भी साथ हो,

मैंने कहा तू ये बता करा क्या है ? 

इलमा ने कहा सुनना ही चाहती हो तो सुनो जिस दिन दानिश का एक्सीडेंट हुआ था उस दिन वो मुझसे ही बात कर रहा था, उसके पास मेरे न्यूड फोटोज थे जो उसने अपने दोस्तों को दिखा दिए, उस दिन के बाद से उन लड़कों ने मेरा जीना दुश्वार कर दिया था, कभी कहते हम भी दर्शन करेंगे, कभी कहते काला रंग बड़ा फबता है, कभी कुछ कॉम्नेट्स करते कभी कुछ, आखिरकार मैंने रोते हुए दानिश को कहा कि मकाफत ए अमल (कर्मा) तुम्हारे सामने ज़रूर आएगा एक दिन, और वो मुझसे कहने लगा अबे जा तेरे जैसे बहुत कव्वे देखें है मेंने, तू पहली नहीं है जिसकी फोटोज़ आयी है मेरे पास, वो मुझसे लड़ रहा था और में रो रोकर उस से फोटोज़ डिलीट करने की गुहार लगा रही थी और उसी वक़्त उस का एक्सीडेंट हो गया,

तुम्हें क्या लगता है विलसोनिया में लड़कियां नहीं है ? या तुम ज़्यादा खूबसूरत हो विलसोनिया कि लड़कियों से, नहीं सच तो ये है कि अब वहाँ की हर लड़की जान गई है दानिश ओर उसका ग्रुप कैसा है।

मैं सांस बन्द कर के बस सुनती रही और रोते रोते मेरी आवाज़ निकलने लगी। 

इलमा को मेरा रोना सुन के बुरा लगा और उसने कहा मैंने ज़्यादा बोल दिया हो तो माफ करना, लेकिन यही सच हे, क्योंकि तुम भी एक लड़की हो और मेरी बहन जैसी हो इसलिए समझा रही हूं, भूल के भी दानिश की बातों में मत आना, और वो न्यूड मांगे तो कभी भी न्यूड मत देना अपनी, और जितना जल्दी हो सके बच जाओ उस से

में बोली मैंने तो अभी दे दिए एक घण्टे पहले

इलमा ने कहा व्हाट... अब तुम्हारी फोटोज़ वायरल होने से कोई नहीं बचा सकता, अच्छा एक बात बताओ क्या उसने तुम्हे भी ग़ज़ल नाम दिया है ? 

मैंने कहा हां लेकिन तुम्हे "भी" से क्या मतलब ?

इलमा ने कहा बड़ा कमीना आदमी है, हर लड़की को ग़ज़ल नाम दे देता है, 2/2 3/3 गर्लफ्रेंड एक साथ चलाता है और ग़ज़ल नाम से पोस्ट डाल कर जितनी होती हैं सबको मेंशन कर देता है, और हम सब पागल लड़कियां समझती हैं कि वो पोस्ट हमारे पर्सनल के लिए है,

मैंने कहा लेकिन यार उसने मेरी खातिर तो टैटू भी बनवाया है हाथ पर,

इलमा ने कहा वो तुम्हारे लिए नहीं बल्कि "ग़ज़ल कन्सर्ट" हुआ था दिल्ली में, तब वही की किसी लड़की को फसाने के लिए बनवाया था, अब हर लड़की को उसी टैटू में समझा रहा है कमीना,

में सोच में पड़ गयी के या खुदा ये मुझसे क्या गुनाह हो गया, मैंने तभी नज़र आसमान की तरफ की और ख़ुदा से वादा किया कि अगर मेरी इज़्ज़त नीलाम होने से बचा ली तो में ज़िन्दगी में फिर ऐसी गलती न करूँगी, जब इंसान सब तरफ से मायूस हो जाता है तो खुदा से सौदे बाज़ी करने लगता है, में हैरान परेशान एक घण्टे तक सोचती रही क्या करूँ, फिर जुनैद भाई का ख्याल आया कि शायद वो मदद करें, , लेकिन वो क्यो मदद करेंगे, , दोस्त तो वो उसी के हैं, और इलमा ने बताया कि दानिश का पूरा ग्रुप एकसा है, बहन को भी नहीं बता सकती नहीं तो वो ज़िन्दा दफना देंगी

आखिरकार मैंने जुनैद भाई से ही बात करना बेहतर समझा, उन्होंने मुझे बहन कहा है कुछ तो निभायँगे ही , ,

मैंने जुनैद भाई को मेसज करा और कहा मुझे आपकी मदद चाहिये 

उन्होंने कहा - हां बताओ

मैंने उंन्हे पूरी बात बता दी कि ऐसे ऐसे दानिश लड़कियों को बहला कर उनसे उनकी न्यूड हासिल करता है फिर सारे दोस्त उंन्हे देख कर मज़ाक़ उड़ाते हैं और अपनी आंखें सेंकते है, उन्होंने मुझे डाँटा और कहा तुम्हे शर्म नहीं आई ऐसे बेशर्मी के काम करते हुए, और फिर मुझसे कह भी रही हो।

मैंने कहा मुझसे ये गुनाह हुआ है और में इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूँ, में कसम खाती हूं ज़िन्दगी में कभी ऐसी गलती नहीं करूँगी, आप एक बार जाकर उस से मेरी फोटोज़ डिलीट करा दो, बस ये आखरी एहसान कर दो मेरे ऊपर,

उन्होंने कहा ठीक है में बुला के उस से बात करता हूं 

मैंने कहा ठीक है, जिस वक्त आप उस से बात करो मुझे कॉल कर के मोबाइल रख देना वहाँ, मुझे सारी बात सुननी है।

मैंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि जुनैद पर भी भरोसा नहीं था मुझे,  15 मिनट बाद जुनैद भाई की कॉल आयी वो दानिश से उसकी खेरियत मालूम कर रहे थे, फिर उसे अपने घर की पंचायती बैठक में ले गए।

वहां उन्होंने उस से कहा क्यो भयी ये लायबा का क्या मसला है ? 

दानिश-क्या मसला होगा भाई जान ?

जुनैद- तुमने आज उस से उसके फ़ोटो मांगे थे? 

दानिश- अच्छा उसने इतनी जल्दी यहां भी आग लगा दी।

जुनैद - आग तो तुम लगा रहे हो उसकी जिंदगी में, तुम्हे शर्म नहीं आई ऐसे फ़ोटो लेते हुए ?

दानिश- अरे बड़े भाई आप बेवजह गुस्सा कर रहे हो, ऐसा कुछ भी तो नहीं उन फोटोज़ में।

जुनैद- अच्छा फिर अपना मोबाइल दिखाओ

दानिश- ये मेरा पर्सनल मामला है आप इसमें दखल क्यो दे रहे हो, उस कल की लड़की के लिए आप अपने 7 साल पुराने दोस्त के ऊपर भड़क रहे हो।

जुनैद- बात कल की और आजकी लड़की की नहीं, बात इंसाफ की है, एक लड़की की इज़्ज़त की है, उसके जज़बातों की है उसके अरमानों की है, तुमने गलत किया , उस लड़की के फोटो डिलीट करो और उस से माफी मांगो अभी।

दानिश- क्या गलत गलत लगा रखा है आपने, कभी स्कूल तो गये नहीं आप, तीसरा पढ़ के स्कूल छोड़ दिया, गए होते तो आपको तमीज़ भी होती सही गलत की, मेरे हर दोस्त के पास 3/3  4/4 गर्लफ़्रेंड हैं। सब न्यूडस देती हैं, कोनसे ज़माने में जी रहे हो आप, दुनिया बहुत आगे बढ़ गयी है, आप भी आगे बढ़ जाओ और ये बातें छोड़ दो।

कुछ देर दोनो तरफ खामोशी रही उसके बाद

जुनैद- तुम झूट बोल रहे हो , खुद को बचाने के लिए सब स्कूल के बच्चों को बदनाम कर रहे हो।।

दानिश- हाहाहा बड़े भाई कभी इंडियन पोर्न खोल कर देखी है या नहीं ? उसपर लाखों हिंदुस्तानी लड़कियों के फोटोज़ पड़े हुए हैं, और अक्सर सेल्फी हैं और अक्सर वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट है जिनका सबूत ये है कि उन लड़कियों के कान में इयरफोन लगे होते हैं, वही बात है पढ़ लिख लिए होते तो समझ भी आता, आपको तो शायद पोर्न की हिन्दी भी नहीं पता होगी।

जुनैद भाई कुछ देर खामोशी के बाद कहने लगे अच्छा ही है जो में स्कूल नहीं गया, अगर स्कूल के कूल लड़के तुम जैसे होते है तो शुक्र है में कूल और स्मार्ट नहीं, , रही बात सर्च की तो जब तुम 2012 में 6ठे क्लास में मैथ के सवाल हल कर रहे थे तब में नेट बैंकिंग चला रहा था, लेकिन मुझे तुम जैसे घटिया आदमी को ये सब साबित करने की ज़रूरत नहीं, तुम सभी लड़कियों के फ़ोटो अभी डिलीट करो और चलते बनो यहां से।

जुनैद भाई के गुस्से को देखते हुए उसने कहा ठीक है करदिये मैंने डिलीट फ़ोटो,

जुनैद- खा अपनी माँ की कसम,

दानिश- में बोल रहा हूं न कर दिए डिलीट मतलब कर दिए,

जुनैद- जब तक माँ की कसम नहीं खा लेगा नहीं जा सकता, और बिना कसम खाये जायगा तो तेरी माँ को मुझे सब बताना पड़ेगा, ओर उंन्हे यकीन दिलाना मेरे बाएं हाथ का खेल है,

दानिश - ठीक है तो फिर ये दोस्ती आज से ही खत्म,

जुनैद - तेरे जैसे से मैने 7 साल दोस्ती रखी मुझे अफसोस है इस बात का कसम खा ओर निकल जा यहां से।

5 मिनट दानिश ने कसम खायी ओर जुनैद भाई ने उसे फिर जाने दिया, फिर जुनैद भाई ने फ़ोन कान पर लगा कि मुझे समझाया कि ये मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सबक था, मोहब्बत करना बुरा नहीं है, लेकिन मोहब्बत में इज़्ज़त ज़िल्लत भूल जाना बुरा है, सामने वाला आपसे मोहब्बत करता/करती है इसका पता लगाना बड़ा आसान है , अगर वो आपसे करता है तो आपकी इज़्ज़त को अपनी इज़्ज़त जानेगा, आपके जिस्म को शादी के बाद के लिए बचा के रखेगा, आपको न गलत ढंग से छुएगा न गलत ढंग से देखने की डिमांड करेगा,

और इस तरह के फ़ोटोज़ तो क्लिक भी नहीं करने चाहिए, आजकल इंटेरनेट का ज़माना है, मोबाइल कभी भी हैक हो सकता है, तमाम तरह के ऍप्स हम मोबाइल में जब इंस्टाल करते है वो तभी इंस्टाल होते है जब हमारी गैलरी कॉन्टेक्ट्स और लोकेशन में घुसने की हम उंन्हे इजाज़त देते हैं, और यही नहीं फेसबुक इंस्टा और व्हाट्सएप सब हमारा डाटा स्टोर कर के रखते हैं, पिछले दिनों ही फेसबुक किसी भी एक अकॉउंट का डाटा 300 रुपये में बेच रहा था,  इसलिये मोबाइल के मामले में बहुत सतर्कता से रहने की ज़रूरत है,

मैंनेतो तुम्हारी इज़्ज़त को इंटरनेट पर जाने से बचा लिया, पर उन मासूम लाखों लड़कियों का क्या जो प्यार समझ के कपड़े उतारती रहीं और लड़के उंन्हे बाज़ारू समझ के उनके फ़ोटो अपलोड करते रहे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama