STORYMIRROR

Poonam Kaparwan

Drama

2  

Poonam Kaparwan

Drama

नये साल के संकल्प

नये साल के संकल्प

1 min
299

नये वर्ष के आगमन की शुभकामनाएं ।2020का आगमन 2019 का आज अलविदा कहना। वैसे साल आते हैं, जाते हैं, एक नये आगाज के साथ संकल्पों के साथ और शायद ही अमल हो पाये। वादे तो वादे हैं, कर लिये जाते हैं और टूट भी जाते हैं। मैं दुख सुख समान रूप से सहन करती हूँ नववर्ष में सकुशल रही तो बच्चों को टयूशन निशुल्क दूँगी।

सच बोलूंगी और अगर किसी की मददगार बनने में झूठ बोलना पड़े तो कड़वा सच बोलूंगी।

कसम खाती नही और न ही खाऊंगी।

कहानियाँ लिखना नही छोडूंगी चाहे कोई पढे़े न पढ़े इंटरनेट मिले न मिले।

सादगी पूर्ण जीवन, योग सरल आचरण, कम बोलना।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama