नया ट्रैंड
नया ट्रैंड
पिछले दिनों शहर के एक प्रसिद्ध मॉल में, मैं अपने बच्चों के साथ कपड़े लेने गयी, कुछ कपड़े हमने नीचे की शॉप से ही ख़रीद लिए लेकिन कुछ और कपड़ों के लिए मेरे बच्चे ऊपर के फ्लोर में गये, तो मैं नीचे ही एक चेयर में बैठ कर बच्चों का इंतज़ार करने लगी l तभी मैंने देखा मेरे सामने एक अधेड़ महिला अपनी अलग अलग कोण से फोटो खिंचवा रही है l वो कभी किसी शॉप के सामने खड़ी हो जाती तो कभी हॉल के बीच में कभी अपने बालों को खोलकर अपने कन्धे के एक तरफ़ कर लेती, तो कभी पीछे खुले छोड़ देती और कभी तो सेल्फी के अंदाज़ में मुस्कुरा भी रही थीं I इस दरम्यान मैंने ग़ौर किया कि उस महिला के बाल, लहराते हुए या बहुत ख़ूबसूरत तो कदापि नहीं थे ! लेकिन फिर भी वो उन्हें अपनी अदाओं में शामिल जरूर कर रही थीं !
कुछ देर बाद मैंने देखा करीब पचीस तीस फोटो होने के बाद उन्होंने अपने बेटे से कहा - " ऋतिक अब इनमें से जो फोटो मेरी अच्छी लग रही हो न बेटा, उन्हें थोड़ी बहुत और एडिट करके कुछ कॉपी सेव करके तुम रख लेना !"
ये कहते हुए वो महिला मेरे पास ही आकर चेयर में ऐसे पसर गयी जैसे उन्होंने अपना कोई बहुत बड़ा काम निपटा दिया हो ! उनके इस तरह के क्रियाकलाप देखकर फोटो खिंचवाने की वजह जानने की उत्सुकता तो अब मुझे भी होने लगी ! और जब वो महिला मेरे ही बगल में आकर बैठ गयीं, तो मैंने भी हिम्मत करके उनसे पूछ ही लिया - " मैडम, आप यदि बुरा न मानें तो मुझे बतायेंगी क्या कि आप ये फोटो इस तरह से मेरे हिचकते हुए इतना कहने से ही उन्होंने मेरी मंशा जान लीऔर बड़ी ही आत्मीयता से मुस्कुराते हुए बोलीं -" क्या बताएँ जी, इस नये ज़माने के ट्रैंड को लेकर ये सब करना पड़ रहा है !"
"बहन जी, मैं अपने बेटे की शादी करना चाहती हूँ ! दो चार रिश्ते भी आये पर बात कुछ बनी नहीं हमें तो बाद में पता चला कि लड़की की माँ का कहना है समधन तो बिल्कुल भी फिट नहीं लग रही थीं कुछ लुक वुक भी तो स्मार्ट होना चाहिये, ताकि उनकी फोटो अपनी सोसायटी में दिखाकर, मैं अपनी किटी वाली सहेलियों में बड़े गर्व से कह सकूँ कि - देखो "ये है मेरी बेटी की सास !" पर ये तो ललिता पवार की तरह पुराने ट्रेंड की पूरी टिपिकल सास नज़र आ रही है ! "
मैं अपनी साँसें थामे उनकी बातें सुनती रहीऔर जैसे ही उनकी बात का क्रम रुका तो मैंने उनसे कहा - "फ़िर !"
तो वो बोलीं-" फ़िर क्या बेटे का घर तो बसाना ही है न बस मैंने उसी दिन से योग चालू कर दिया, और डाइट कंट्रोल करने लगी आज महीना भर हो गया तो मेरे बेटे ऋतिक ने कहा - "मम्मी, अब आप स्मार्ट लग रही हो बस थोड़ा ब्यूटी पार्लर में फेशियल करवा लीजिए इसीलिए तो आज, पार्लर से रेडी होकर मैंने कुछ फोटो खिंचवा ली है ताकि बहु के घर वालों को दिखाने के काम आयेभगवान् ने चाहा तो अगले रिश्ते में बात बन जानी चाहिए !"
तो मुस्कुराते हुए मैंने भी उन्हें तसल्ली दी"आप निश्चिंत रहिये बहन जी, जल्दी ही आपके बेटे का रिश्ता तय हो जायेगा !" और अब ये कहकर मैंने उनसे विदा ली क्योंकि अब तक मेरे बच्चे आ चुके थे लेकिन, जैसे ही मैं उठी तो मेरी नज़र सामने शॉप के काँच में पड़ गयी जिसमें मेरा प्रतिबिंब नज़र आ रहा था, उसमें अपने आप को देखते ही न जाने कैसे मैं भी अपने बच्चों की उम्र की गिनती करते हुए सोचने लगी" क्या अब मुझे भी नये ट्रेंड के लिए तैयार होना पड़ेगा !"
