STORYMIRROR

Shikha Verma

Inspirational

4  

Shikha Verma

Inspirational

नशा न करना

नशा न करना

1 min
849

मेरे प्यारे भाई-बहना,

सबसे मेरा एक ही कहना,

नशा है बुरी बीमारी।2


धन-दौलत और पैसा-रुपया,

सब बह जायेगा मेरे भैया,

मिलेगी तुम्हें गरीबी। 2


नशा करे जीवन का समापन,

करो न इसका कभी समर्थन,

नशे से दूर ही रहना। 2


ड्रग्स, नशीली दवा, तम्बाकू,

गाँजा, चरस, अफीम हैं डाकू,

तुम इनसे बचके रहना। 2


मुँह के छाले, दाँत निराले,

कैंसर पड़ेगा पाले,

भैया इनसे डरना। 2


सब सम्बन्धी, घर परिवार,

साथ न होंगे कोई चार,

नशे की मार न सहना। 2


मेरे प्यारे भाई-बहना,

सबसे मेरा एक ही कहना,

नशा है बुरी बीमारी। 2


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational