STORYMIRROR

Anjali Singh

Drama

3  

Anjali Singh

Drama

नादानी

नादानी

1 min
309

अनामिका, सात वर्ष की बालिका थी। वह जो कुछ भी देखती, अगर वो चीज उसे अच्छी लगती तो वह वही करने लगती, किसी को नाचते हुए देखती तो नाचने लगती, सब्जियाँ काटते देखती तो वो भी काटने बैठ जाती। 

एक दिन उसने घर के किसी सदस्य को इलेक्ट्रिकल बोर्ड मे पंखे का स्विच बंद करते देखा, तो वो भी पंखे का स्विच बंद करने चली गयी, उसके बाद। 

उस वक़्त सारे घर के लोग व्यस्त थे, किसी ने देखा नहीं, अनामिका को, वो स्विच को कभी बंद करती तो कभी चालू उसे ऐसा करके मज़ा आने लगा तो वो स्विच को लगातार बंद और चालू करने लगी। 

तभी अचानक से इलेक्ट्रिकल बोर्ड मे करंट आ गया और उसे लग गया। और वो दूर जा गिरी, कुछ गिरने की आवाज़ सुन सब भाग कर देखने आये, तो पता चला, की अनामिका को करंट लग गया। 

फिर सब जल्दी जल्दी अनामिका को अस्पताल ले गए। वो बच गयी, फिर जब सबने उससे पूछा तो उसने बताया कैसे लगा उसे करंट।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama