Ritesh Maurya

Romance Tragedy

3  

Ritesh Maurya

Romance Tragedy

मुलाकात ए इश्क

मुलाकात ए इश्क

4 mins
190


आज 14 फ़रवरी का दिन है,पूरी दुनिया वेलेंटाइन-डे मन रही है,आज की रात हर लवर पॉइंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है,पूरी दुनिया इश्क के रोशनी में डूबी है

   

    परन्तु अपूर्वी पिछले 2 दिनों से बिना कुछ खाये-पिए अपने कमरे के एक कोने में डायरी लिए बैठी रो रही है, और डायरी के कुछ पन्नों को इधर-उधर कर रही थी, चॉकलेट के खली पैकटों को देखती जो उसे रोनित ने दिया था,रोनित और अपूर्वी की मुलाकात एक शादी वेबसाइट से हुई थी |

अपूर्वी और रोनित एक कॉफ़ी कैफ़े में मिले जहाँ दोनों एक दूसरे से परिचित हुए अपूर्वी अपने बारे में कुछ बताओ रोनित ने कहा

अपूर्वी-मैंने एक सरकारी कॉलेज से एम.बी.ए. किया है, और सरकारी बैंक में मैनेजर हूँ

इतना सुनकर रोनित ने ओह्ह्ह कहा और कुछ पल शान्त रहा फिर उसने बताया मैंने अमेरिका से पढाई की है,और वहीं एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर डिजाइनर हूँ, सोच रहा हूँ,कि शादी के बाद माँ-पापा के साथ वहीं सेटल हो जाँँऊ

अपूर्वी-लेकिन तुमने तो अपने बायोडाटा में इस चीज़ का जिक्र नहीं किया कि तुम अमेरिका में रहते हो,

रोनित- हाँ मैं नहीं चाहता कि जो लड़की मुझसे शादी करे वो सिर्फ इसलिए करे की मैं फॉरेन कंट्री में रहता हूँ, अच्छा-खासा कमाता हूँ मुझसे शादी करने वाली लड़की मुझसे प्यार करे न कि मेरे धन दौलत से,

अपूर्वी सभी बातों को सुनती हैं, फिर सोचती है,कि रोनित कही उसे बेवकूफ तो नहीं बना रहा या उसे धोखा देने के लिए लम्बी-लम्बी फेंक रहा है, इन सब बातों को सोचती हुई अपूर्वी रोनित से दोस्ती कर लेती है, और वो दोनों उसी कैफे पर कभी-कभी मिलने लगे |

एक दिन अपूर्वी ने रोनित से कहा, क्यों तुम मेरे लिए लड़का ढूढों और मैं तुम्हारे लिए लड़की ढूढू ,मैं लड़की हूँ तो मुझे लड़कियों की परख ज्यादा है,तुम लड़के हो तुम्हे लड़कों की परख ज्यादा है |

आखिर में अपूर्वी ने एक लड़की पसंद की जिसका नाम माही है, जो कि एक प्रोग्रामर है, रोनित और माही एक-दूसरे को पसंद करने लगे रोनित कुछ काम से एक महीने के लिए कनाडा चला जाता है,तभी अपूर्वी को एक लड़का पसंद आया जिसे उसके पापा ने ढ़ूंढ़ा है, जिसका नाम जय है जो की दिल्ली में एक बिजनेसमैन है

लगभग एक महीने बाद जब रोनित इण्डिया वापस आया, तो अपूर्वी ने अपने और जय के बारे में बताया लेकिन रोनित कुछ ज्यादा ध्यान नहीं देता, कुछ समय बाद अपूर्वी और जय ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमे दोनों ने ही अपने-अपने दोस्तों को बुलाया, उस पार्टी में रोनित भी गया जहाँ उसे अपूर्वी ने जय से मिलवाया, लेकिन रोनित और जय बिजनेस के सिलसिलेमे बहुत पहले ही एक बार मिल चुके थे, जहाँ दोनों में कुछ बहस हो गयी थी और रोनित को जय का आचरण पसंद नहीं आया था, रोनित सोचता है,कि वह जय के बारे में आपूर्वी को सब कुछ बता दे,लेकिन वह देखता है,कि अपूर्वी और जय बहुत कम समय में एक दूसरे से बहुत घुल-मिल गए है, वह ये सब देख कर शान्त हो जाता है |

जब रोनित पार्टी से घर आया तो हिम्मत करके अपूर्वी के पास फोन करता है,और उससे जय के बारे में सब बतता है, पर अपूर्वी उस समय तक जय के प्यार में अंधी हो चुकी थी, वह रोनित की एक नहीं सुनती है,वह उसे बुरा-भला कहती है,खरी-खोटी सुनती है और कहती है आज के बाद फोन न करना, रोनित बेचारा उस रात दिल पर पत्थर रख कर सो जाता है,और तक़रीबन 4-5 महीने बाद रोनित और माही की शादी हो और वे फैमिली सहित अमेरिका चले जाते है |

लेकिन इस सब चीज की खबर अपूर्वी को न थी उधर अपूर्वी और जय भी शादी कर लेते है |

अपूर्वी और जय 1-2 साल ख़ुशी से रहते है समय बीतता गया जय अपनी हरकते फिर शुरू कर चुका था, अब वह रोज़ रात आफिस से शराब पीकर देर से घर आता और अपूर्वी को अपशब्द कहता, फिर कुछ समय बाद तो उसने हद ही कर दी अब वह एक तो शराब पीकर घर वापस आता दूसरे अपनी गर्लफ्रेंड को भी साथ ले आता अब दोनों में आये दिन लड़ाई-झगङे होते अपूर्वी ने जय को तलाक देने की सोची तो जय भी तैयार हो गया ये कहकर की जा तू "रोनित के पास" दोनों एक दूसरे को तलाक दे दिए , अब अपूर्वी पार्टी वाली रात रोनित और उसके बीच हुई बातों को याद करके खुद को कोसती |

अपूर्वी रोनित को ढूंढते-ढूंढते अमेरिका पहुंची रोनित की कंपनी में तो पता चला की कंपनी ने उसे कनाडा भेज दिया है,वह कनाडा गयी वहां रोनित से मिलकर बहुत खुश हुई रोनित भी उससे खुशी से मिला अपूर्वी ने रोनित को अपनी आप बीती सुनाई और फिर अपूर्वी ने कहा "विल यू मेरी मी" वह इतना ही कह पायी तभी रोनित का बेटा रोहित जो 3 साल का था वहाँ उसे पापा-पापा कहते-कहते पहुंच गया अपूर्वी इतना सुनकर बिना कुछ कहे बिना जवाब मांगे इण्डिया वापस लौट आयी



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance