मेरी पहचान हो तुम भाग-4
मेरी पहचान हो तुम भाग-4
श्रुति ने jeans और पिंक top पहनी थी। जो कि हर लड़की का favourite colour होता है। अर्श ने भी पिंक शर्ट और jeans पहनी थी। जैसा कि अक्सर हर couple करते है। matching matching dress। अर्श ड्राइवर को बोलता है कि गाड़ी आज वो चलाएगा। फिर अर्श और श्रुति अपनी white Rolls Royce मे ऑफिस के लिए निकल जाते है।
स्विट्जरलैंड की वादियों से होती हुई उनकी गाड़ी आगे बढ़ती ही चली जा रही थी।
उनकी गाड़ी पहाड़ों के बीच से गुजरती रोड से होते हुए आगे बढ़ रही थी। आगे जाके रोड घास के मैदान से होके गुजरती है। जहां दूर दूर तक हरी घास के मैदान थे। जो किसी पहाड़ी पर खत्म होते थे। और दूसरी तरफ खूबसूरत झील।
श्रुति विंडो पर सर रख के पहाड़ों ,झीलों और घाटियों के नजारे का मजा ले रही थी।
जब अर्श श्रुति को देखता है कि वो विंडों से बाहर देख रही है तो वो सोचता है कि लगता है श्रुति अब तक उससे नाराज है। तो वो श्रुति से कहता है।
"क्या हुआ baby,तुम अब तक मुझसे नाराज हो।"
"नहीं अर्श।"
"तो तुम इतना दूर क्यों बैठी हो? यहा आओ मेरे पास।"
फिर श्रुति उसके करीब आके उसका हाथ पकड़ के बैठ जाती है। और कहती है, "मैं तो बस बाहर के नजारे देख रही थी।"
फिर अर्श श्रुति के माथे पर kiss करता है और कहता है कि , " तुम्हें पता है न मेरा बच्चा की मैं तुमसे एक पल भी दूर नहीं रह सकता।"
" हाँ अर्श ,मुझे पता है। मैं भी आपसे दूर नहीं रह सकती। I love you अर्श"
"I love you too baby"
थोड़ी देर मे वो दोनों ऑफिस पहुँच जाते है। जहा बहुत से bodyguard और employ उनका wait करते रहते है।
जैसे ही अर्श की Rolls Royce रुकती है। एक bodyguard दौड़ के आता है और कार का door open करता हैं। फिर अर्श कार से बाहर निकलता है और श्रुति के लिए door open करता है। और अपना हाथ आगे बढ़ाता है।
श्रुति अर्श के हाथ पर अपना हाथ रख के बाहर आती है। और उसकी बाहों मे बाहें डाल देती है। फिर दोनों अर्श के personal कैबिन की ओर बढ़ जाते है।
कहानी जारी है........

