STORYMIRROR

Ashish Yadav

Romance Others

3.5  

Ashish Yadav

Romance Others

मेरे जीवन के अंतिम पल

मेरे जीवन के अंतिम पल

3 mins
375


वैसे तो मैंने जो चाहा जैसे चाहा वैसे जीवन को जिया। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इतने दर्द से गुजर रहा हूँ, कि मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता। जिसे समझना चाहिए वो समझ नहीं रहा है। जिसे पूछना चाहिए वो पूछ भी नहीं रहा है। हालात कुछ ऐसा है कि खुद को बुरा भला कह रहा हूँ । लेकिन दिल से खुशी होती है, कि मैं अपने प्यार के लिए बहूँ त कुछ किया। अपने मां पापा के लिए बहूँ त कुछ किया।


इस समय के लोग अपने प्यार को ही बदलते रहते हैं क्या यही प्यार है। मेरे अनुसार यह प्यार तो नहीं।

फिर लोग ऐसा करते क्यूं है और पाते क्या है इससे, क्या लोगों को शर्म भी नहीं आता ऐसे करने में खैर ये अपने _अपने सोच की बात है। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ एक ही से प्यार किया था, करता हूँ और करता रहूंगा। लेकिन शायद उनको ऐसा प्यार नहीं चाहिए ।


मैं अपने जीवन के अंतिम समय में यही चाहता हूं जैसे मेरी प्यारी मुझे रुला कर खुश हैं जख्म देकर खुश है जिसके खुशी के लिए पिछले कुछ कुछ महीनों से अपने खुशी का गला घोट दिया। उसके चेहरे पर मुस्कान हो इसके लिए अपनी मुस्कान भूल गया। फिर भी उसे मेरा प्यार समझ में नहीं आ रहा है। तो जब मैं मर जाऊंगा तो चाहूंग

ा कि वो मेरे मौत पर मुस्कुराए। इसके आंखों से एक भी आंसू न निकले। लेकिन दुर्भाग्य मेरा यह है कि मै अपनी अंतिम इच्छा भी उनको बता नहीं सकता हूं। फिर भी मुझे अपने प्यार पर इतना विश्वास है कि वो ये सब बाते बिना बताए फील कर ले। 

चाहे उनके मां पापा हो या मेरे मैं चारों जन को अपनी मां पापा समझता हूं और जब मैं जिस लड़की से प्रेम करता हूं उसके लिए सब कुछ कर सकता हूं तो मां पापा के लिए इस दुनिया को आग लगा सकता हूं लेकिन ये बात उसे आज तक समझ में नहीं आया। दरअसल वो मुझे समझ ही नहीं पाए हैं, खैर ये उसकी समझ है 

जब मैं अपनी आखरी सांस लूँ तो उस समय मैं अपने परिवार को और अपने प्यार को अपने याद करूंगा। मेरे चेहरे पर अंतिम समय एक मुस्कान रहेगा और इस मुस्कान के साथ अपने परिवार को अपने प्यार को और इस दुनिया को शुक्रिया बोलूंगा। और दुनिया छोड़ चला जाऊंगा। कुछ लोगों ये लग रहा होगा मैं ये सब यहां क्यों बता रहा हूँ । तो बात यह की मेरी डायरी में लिखता तो लोग पढ़ लेते और अपने अनुसार मरने भी नहीं देते। और यहाँ पर इसलिए बताया मेरे मरने के बाद लोग जान सके।

एक राज की बात यह है कि मेरा मृत्यु जल्द ही होने वाला है। उसका वजह लोग बताएंगे ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance