STORYMIRROR

Ashish Yadav

Inspirational Others

2  

Ashish Yadav

Inspirational Others

सच्चा प्यार

सच्चा प्यार

1 min
47

एक छोटी सी कहानी है, इससे बहुत लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं l तो थोड़ा ध्यान दीजिएगा...।

एक लड़की ने एक बूढ़े व्यक्ति से पूछा कि आजकल सबको सच्चा प्यार नसीब क्यों नहीं होता है?


बूढ़े ने लड़की से बोला_ बेटी सामने जो बगीचा है उसमें से सबसे सुंदर फूल लेकर आओ तो जवाब देता हूँ ...।


लड़की बगीचे में गई कुछ समय बाद वापस लौटी लेकिन उसके हाथ में एक फूल था, तो उसने बूढ़े व्यक्ति को दिया।


बूढ़ा व्यक्ति पूछा इससे सुंदर नहीं था? तो लड़की ने जवाब दिया कि पहले मैं इससे सुंदर फूल देखी थी, लेकिन मैं और सुंदर की खोज में आगे बढ़ गई और जब वापस लौटी तो वह सुंदर फूल कोई और तोड़कर ले जा चुका था...।


तब बूढ़ा व्यक्ति जवाब देता है! कहता है बेटी यही जीवन में होता है जब कोई सच्चा प्यार करने वाला मिलता है तो कुछ समय बाद और अच्छे व सच्चे की तलाश में लोग आगे बढ़ जाते हैं और लौटकर देखते हैं तो उनका सच्चा प्यार किसी और का हो गया होता है..।


इसलिए जो भी तुम्हारे पास है उसे कभी ना खोना नहीं तो खोने के बाद उसका अस्तित्व समझ में आयेगा..।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational