STORYMIRROR

Sushma Tiwari

Drama

2  

Sushma Tiwari

Drama

मेरा प्यार मेरा आत्म सम्मान

मेरा प्यार मेरा आत्म सम्मान

1 min
659

यही वो पेड़ है आज गुलाबी फ़ूलों से लदा हुआ उन दिनों मौसम की मार से सूखा पड़ा था ठीक हमारे रिश्ते की तरह। इसी पेड़ के नीचे तुमने कितनी आसानी से अपने दिल की बात कह दी थी

"अब हम साथ नहीं रह सकते, पहले जैसी बात नहीं रही"।

हाँ पहले जैसी बात नहीं थी क्यूँकि तुम्हें आर्टिस्ट बनना था और मैं दिन रात मेहनत कर रही थी गृहस्थी चलाने के लिए। शायद प्यार दिखाने का वो तरीका तुम्हें पसंद ना आया पर आज इन पेड़ों पर आई बहार देख कर खुश हूं, मेरी जिन्दगी में अब बहार है मेरे स्वाभिमान की, आत्मसम्मान की और खुशियों की। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama