STORYMIRROR

Kavi dr. Mala "sanket"

Romance

2  

Kavi dr. Mala "sanket"

Romance

मैं तेरी खुशियो के

मैं तेरी खुशियो के

1 min
68

सबको होली के रंगीन उत्सव के लिए ढेर सारी शुभकामनाए। हकीकत ए है कि रंग है वह खूशियो का प्रतीक है।इस खूशी को व्यक्त करना ए अवांछनीय है।आज आप के सामने यह खुशी को व्यक्त करने का सोभाग्य एक हिन्दी मुवी के जरिए मिला। स्वीटी अपने इजनैर पति के साथ शादी-ब्याह करके खुश है या नहीं ?

जिसको मैरै ए गीत के शब्द से आप जान सकेंगे-

मैं तेरी खुशियो के लिए सारा रंग लेके आ गया, 

पर तुम खुश हो ए जानो बस तुम...............।

हर गम को दूर करने का सोच है मेरा, 

पर तेरा गम जानो बस तुम.........................।

पति के साथ रहकर स्वीटी ने होली के अजीब रंगों को भुला है या मन में रखकर दुखी है उसका निर्णय तो आप ही करेंगे। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance