माता पिता
माता पिता


विहान का आज इंजीनियरिंग का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है।वो अपने बडे़ भाई अभिषेक के साथ बाइक पर परीक्षा परिणाम देखने काॅलेज के लिए निकलता है;गाड़ी अभिषेक ड्राइव करता है।
काॅलेज पहुँच कर अभिषेक पार्क में बेंच पर बैठ जाता है और विहान को परिणाम देख कर आने को कहता है।कुछ देर बाद विहान परिणाम देख कर वापस आता है।विहान को देख कर अभिषेक कहता है - "तेरे चेहरे की मुस्कान बता रही है कि तू अच्छे मार्क्स लाया है"
विहान - "हाँ भाई 91%"
विहान आगे कहता है - "चलो भाई मन्दिर चलते हैं, भगवान के दर्शन करते हैं"
अभिषेक - "चल ठीक है"
दोनों बाइक से निकलते हैं।विहान कहता है - "भाई हम इधर कहाँ जा रहे हैं, मन्दिर तो इस तरफ है"
अभिषेक - "तू शांत रह हम मन्दिर ही जा रहे हैं।
अभिषेक अपने घर के दरवाजे पर गाड़ी रोकता हैऔर विहान से कहता है -" ये है हमारा मन्दिर" अन्दर माता पिता के पास पहुंच कर कहता है -"ये हैं हमारे भगवान"दोनों माता पिता के चरण स्पर्श करते हैं।