Crazy Kudi

Abstract

4  

Crazy Kudi

Abstract

माँ मै तेरे लिए बहू लाना चाहता

माँ मै तेरे लिए बहू लाना चाहता

2 mins
364


माँ मेरी प्यारी माँ, मेरी दुलारी माँ, मेरी न्यारी माँ, मै तुझसे कुछ बोलना चाहता हूं, तुझसे कुछ कहना चाहता हूं, कि तेरी खुशी ही मेरी खुशी है,और तू जब भी मुस्कुराती बस तुझे देखता रहना चाहता हूं,कि तू है तो मै हूं,मेरा सब कुछ तेरे लिए है, तू वो है जो मुझे इस दुनियाँ मे लायी है,मुझे जीना सिखाई है, तू मेरा पहला प्यार है,माँ मै कुछ और भी तुझसे बोलना चाहता हूं, माँ मै तुझसे कुछ बोलना चाहता हूं, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हूं,वो गोरी भी है साथ ही सुशील और संस्कारी भी है और कैसे बताऊ उसकी बातें,कोयल जैसी मीठी बोली है,मन करता मै सुनता जाऊ दिल में जो वो घोली है,माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हूं, वो जैसी भी है माँ उसको मै अच्छे से जनता हूं,वो मासूम है माँ उसमे अभी नादानी है, वो सभी को अच्छा समझ लेती है,सभी से घुलमिल जाती है,

लेकिन माँ जैसी भी है वो मुझे समझती है और हमेशा मै समझता हूं माँ मै तेरे लिए एक बहु लाना चाहता हूं, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हूं। माँ उसके अतीत का मुझे कुछ भी नहीं पता है, और ना मै जानना चाहता हूँ,लेकिन अब वो मुझे अपना सर्वस्त्र मानती है, माँ मै जीवन भर उसके साथ रहना चाहता हूं, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हू, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हूं, वो जिद्द करती और नखरे वाली दिल मे न डर, न मन मे छल, मेरी बातो को समझने वाली, और बात बात मे गुस्साने वाली, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हूं, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हू, अगर एक दिन भी ना बात हो उनसे बेचैनी सी लगती है, एक पल लगता एक दिन के जैसे, कैसे हर लम्हा कटती है, हर घड़ी में माँ उनको खोने का डर सताती है, माँ मै उससे प्यार करता हूं वो भी मुझसे बहोत प्यार करती है, और तेरे आशीर्वाद से माँ मै उसको दुल्हन बनाना चाहता हूं, माँ मै तेरे लिए एक बहू लाना चाहता हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract